हरिद्वार। बहादराबाद थाने में धरने पर बैठी अनुपमा रावत के धरने प्रदर्शन में दो हिस्ट्रीशीटरों की आमद दर्ज हुई हैं, जबकि ये दोनों हिस्ट्रीशीटर बहादराबाद थाने में ही पाबंद है।
जसवंत पुत्र काशीराम निवासी कस्बा बहादराबाद हरिद्वार आयु 49 वर्ष, इन पर 25 मुकदमें दर्ज है। पहले गुंडा एक्ट, गैंगस्टर भी लगाई जा चुकी है। हत्या, जानलेवा हमलों के साथ अनेक मुकदमें दर्ज है।
दाताराम पुत्र इलम सिंह निवासी बहादराबाद आयु 50 वर्ष, पर हत्या, जान लेवा हमले समेत कई संगीन अपराधिक मामले दर्ज हैं। इन पर भी गुंडाएक्ट, गैंगस्टर जैसे मामले दर्ज है। इन पर 10 मुकदमें में कई—कई धाराएं दर्ज है।
धरने प्रदर्शन में इनके साथ कई नेता अन्य भी सामने आ रहे हैं, जिन पर भी कई—कई मुकदमें दर्ज हैं।

कांग्रेस की विधायक जिस मामले में धरने प्रदर्शन पर बैठी है, उस पर मतगणना केंद्र पर जानलेवा हमलें एवं मारपीट करने जैसे संगीन मामले दर्ज हैं। वहीं, धरने प्रदर्शन के माध्यम से व्यक्ति विशेष को बचाने पर विधायक अनुपमा रावत पर लोग सवाल उठा रहे हैं। संजीव चौधरी, प्रणव कुमार, चेतन सिंह आदि का कहना है कि विधायक क्षेत्रवासियों के लिए विकास कार्य करने में विफल साबित हुई हैं, अब अपराध में संलिप्त लोगों को बचाने में लगी हुई है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही विधायक अपने व्यवहार में बदलाव नहीं किया तो खिलाफ में धरने प्रदर्शन किए जाएंगे।