जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। कांग्रेस नेताओं ने तिरंगा यात्रा की तैयारियों को लेकर पूरे सप्ताह कार्यक्रम बनाने के लिए रूपरेखा तैयार करते हुए विधानसभावार संयोजकों की घोषणा की। यात्रा के प्रभारी पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने तिरंगा यात्रा को ऐतिहासिक बनाने की अपील की।
आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित तिरंगा यात्रा को लेकर एक बैठक अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर तथा प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा के निर्देश पर आजादी के 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर 9 अगस्त से 15 अगस्त तक पूरे भारत के प्रत्येक जनपद में 75 किलोमीटर की तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया है। जिसको लेकर आज हरिद्वार जनपद के वरिष्ठ पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की एक बैठक सैनी आश्रम सभागार में आयोजित की गई। बैठक में प्रदेश कांग्रेस द्वारा नियुक्त प्रभारी पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी तथा सह प्रभारी प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी ने सभा को संबोधित किया। प्रभारी सुरेंद्र सिंह नेगी ने विस्तार से बताया कि पहला कार्यक्रम यानी 9 तारीख को जनपद में हरिद्वार विधानसभा से शुरुआत होगी जिसका प्रभारी हरिद्वार से विधानसभा से चुनाव लड़े पूर्व पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी को बनाया गया है। रानीपुर से विधायक का चुनाव लड़े प्रत्याशी राजवीर सिंह को, ज्वालापुर विधानसभा से युवा विधायक इंजी रवि बहादुर को, पिरान कलियर से विधायक फुरकान को, हरिद्वार ग्रामीण से विधायक अनुपमा रावत को, भगवानपुर से विधायक ममता राकेश को, झबरेड़ा से विधायक विरेंद्र जाति को यात्रा का संयोजक बनाया गया है। लक्सर विधानसभा व खानपुर विधानसभा से ग्रामीण जिलाध्यक्ष धर्मपाल सिंह को सयोंजक बनाया गया। रुड़की विधानसभा से विधान सभा प्रत्याशी रहे यशपाल राणा कोए मंगलौर से पूर्व मंत्री काजी निजामुद्दीन तिरंगा यात्रा के संयोजक होंगे। सुरेंद्र सिंह नेगी व नवीन जोशी ने कहा कि यह यात्रा प्रत्येक ब्लॉक, नगर तथा जनपद के प्रत्येक क्षेत्रों से होकर निकलेगी। हमें ध्यान रखना है कि इस यात्रा में सभी वर्ग के लोगों को साथ लेकर चलना है। इस यात्रा का रोड मैप 3 दिन में तैयार करना होगा। ग्रामीण जिला अध्यक्ष धर्मपाल सिंह ने कहा कि यह जो जिम्मेदारी मुझे दी गई है उसे अक्षरत: पालन किया जाएगा। तिरंगा यात्रा ऐतिहासिक होगी। महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि सभी कांग्रेसजन से अपील की जाएगी की तिरंगा यात्रा को और भव्य बनाएं क्योंकि इस यात्रा का शुभारंभ हरिद्वार से शुरू होगा। सतपाल ब्रह्मचारी के साथ मिलकर इसकी रूपरेखा तैयार की जाएगी और इसको और भव्य बनाया जाएगा।
कार्यक्रम को पूर्व राज्य मंत्री व प्रदेश महासचिव डॉ संजय पालीवाल, डॉक्टर संतोष चौहान, महिला जिलाध्यक्ष विमला पांडे, नईम कुरैशी, विधायक रवि बहादुर, विधायक फुरकान अहमद, महासचिव महेश राणा, श्रमिक नेता मुरली मनोहर, पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रदीप चौधरी, ब्लॉक अध्यक्ष शुभम अग्रवाल, ब्लॉक अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह एडवोकेट, कार्यकारी ग्रामीण जिलाध्यक्ष राजीव चौधरी, युवा अध्यक्ष नितीन तेशवर, कैलाश प्रधान, गुरजीत लहरी, अनिल भास्कर, अशोक शर्मा, संजय शर्मा, विभाष मिश्रा, रूड़की नगर अध्यक्ष कलीम खान, सचिन अग्रवाल, विनोद कुमार, भावनांजलि आदि ने संबोधित किया।
कार्यक्रम में चौधरी बलजीत सिंह, हाजी रफीखान, शुभम जोशी, बीएस तेजियान,दिनेश पुंडीर, बीना कपूर, सुमन अग्रवाल, पार्षद मेहरबान खान, पार्षद जफर अब्बासी, पार्षद अनुज सिंह, पार्षद तहसीन अंसारी, पार्षद अमन गर्ग, रवीश भटीजा, आकाश बिरला, अशोक उपाध्याय, सत्येंद्र वशिष्ठ, तेलूराम प्रधान, सोम त्यागी, विपिन पैवल, राजेंद्र श्रीवास्तव, वेदपाल तेजियान, आमित नौटियाल, बृजमोहन बड़थ्वाल, राजेश चौहान, हरजीत सिंह, हरद्वारी लाल, त्रिपाल शर्मा, जगदीश प्रसाद, शफाकत अली, मनीराम बागड़ी, सत्येंद्र वर्मा, उदित विद्याकुल, शिवम खेवड़िया, धूम सिंह सैनी, जतिन हांडा, नेपाल सिंह, बलराम गिरी कड़क, हरि प्रशाद आदि अनेक कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की समाप्ति पर पूर्व मंत्री तथा वरिष्ठ कांग्रेस नेता हीरा सिंह बिष्ठ की धर्मपत्नी का स्वर्गवास होने पर 2 मिनट का मौन रखा गया तथा श्रद्धांजलि दी गयी।