जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। ग्राम बहादरपुर जट्ट में आयोजित दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता की चैंपियनशिप ट्रॉफी बसेड़ा की टीम ने जीतीं, तो लिब्बरहेड़ी की टीम रनरअप रही। विजेता टीमों को पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद और राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी अर्जुन देशवाल ने ट्राफी और नगद पुरस्कार की धनराशि प्रदान की। स्वामी यतीश्वरानंद ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि सभी टीमों के खिलाड़ियों ने सामंजस्य के साथ खेलते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया।
ग्राम बहादरपुर जट्ट में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता में बसेड़ा की टीम ने लिब्बरहेड़ी की टीम को 30—27 से शिकस्त देकर ट्राफी अपने नाम की। विजेता बसेड़ा की टीम के खिलाड़ी ऋतिक और टींका को बेस्ट खिलाड़ी चुना गया। पुरस्कार वितरण के मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने खिलाड़ियों और आयोजन समिति के सदस्यों की सराहना करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में एक से एक बढ़कर प्रतिभा है, उन्हें निखारने के लिए बहादरपुर जट्ट में मिनी स्टेडियम का निर्माण कराया जा रहा है, जिसकी प्रक्रिया शासन से कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि आज कबड्डी खेल को राष्ट्रीय स्तर पर खेला जा रहा है और टी—20 क्रिकेट की तरह आयोजन कराए जा रहे हैं। इस मौके पर बहादरपुर जट्ट के ग्राम प्रधान राजेश वर्मा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान, जिला पंचायत सदस्य सोहनवीर पाल, चंद्रशेखर यादव, कबड्डी कमेटी के सदस्य शहदाब अली, अभिनव शर्मा, तुषार यादव, आस्तिक यादव, आकाश चौधरी, चंद्रकिरण सिंह, ओमपाल यादव, जितेंद्र तोमर, रेनू चौधरी, फकीर चंद शर्मा, भीम यादव, संजय सिंघानिया, विकास चौधरी, जयवीर चौधरी, विकास प्रधान, जितेंद्र चौहान, ओमपाल यादव आदि शामिल हुए।