जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। यंग ब्रिगेड कांग्रेस सेवा दल ने हरिद्वार में बढ़ती नशाखोरी पर कोई कार्रवाई न होने पर आक्रोश जताया है।
उन्होंने कहा कि कनखल क्षेत्र में बड़े स्तर पर चल रहे सट्टे एवं शराब के खेल में कनखल पुलिस कुम्भकरण की नींद सोई हुई है।
महानगर अध्यक्ष प्रेम शर्मा ने कहा कनखल क्षेत्र के बाड़ा एवं कुम्हारघड़ा में अवेध शराब खुलेआम बिक रही है। साथ ही सट्टे का कारोबार भी ख़ूब फल फूल रहा है। लेकिन कनखल पुलिस कुंभकरण की नींद सोई हुई है। प्रेम शर्मा ने कहा एक तरफ कोरोना वायरस जैसी महामारी से उत्तराखंड राज्य जूझ रहा है। लगातार कोई न कोई अपनों से बिछड़ रहा है। लेकिन सत्ता के प्रभाव से  कई लोग अवैध कार्यों में बढ़ चढ़कर हिसा ले रहे है। बेचने वालों का सहयोग कर रहे है । महानगर सचिव संजय कुमार ने कहा कि अगर कनखल क्षेत्र में जहरीली शराब सट्टे की तस्करी पर पूरी तरिके से प्रतिबंध नहीं लगा और लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ डीआईजी देहरादून एवं हरिद्वार एसएसपी से जल्दी मुलाक़ात कर लिखित शिकायत दर्ज करवाई जाएगी।