जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह ने कई थाना प्रभारियों को इधर से उधर किया है, हालांकि कुछ पुराने इंस्पेक्टरों को उम्मीद थी कि उन्हें जिम्मेदारी मिलेगी, वे जुगत भी लगा रहे थे, लेकिन एसएसपी ने थानाध्यक्षों को ही जिम्मेदारी दी। जिसमें सिडकुल थानाध्यक्ष रमेश तनवार को थाना पथरी, कनखल से नरेश राठौर को सिडकुल, थाना बहादराबाद से नितेश शर्मा को थाना कनखल, अनिल चौहान को बुग्गावाला से हटाकर थाना बहादराबाद की जिम्मेदारी सौंपी है। गंगनहर कोतवाली के एसएसआई मनोज शर्मा को थानाध्यक्ष बुग्गावाला भेजा है।
इनके अलावा सीआईयू प्रभारी रुड़की मनोहर भंडारी को एसएसआई भगवानपुर भेजा है। पथरी थानाध्यक्ष पवन डिमरी को सीआईयू प्रभारी रुड़की की जिम्मेदारी सौंपी है।
एसएसआई रुड़की नरेश गंगवार को कोतवाली ज्वालापुर, दीप कुमार को एसएसआई रुड़की, प्रदीप कुमार को एसएसआई गंगनहर, चौकी प्रभारी मंडावार लोकपाल परमार को एसएसआई पथरी, थाना भगवानपुर से यशवीर नेगी को चौकी प्रभारी गैस प्लांट भेजा है।
कोतवाली मंगलौर से नरेंद्र को चौकी प्रभारी मंडावर, सोत ए चौकी प्रभारी विपिन कुमार को लक्सर चौकी बाजार भेजा है।
थाना कनखल से अभिनव शर्मा को कोतवाली रानीपुर, बाजार चौकी लक्सर प्रभारी नीरज सिंह रावत को चौकी प्रभारी तेज्जुपुर, तेज्जुपुर प्रभारी दीपक चौधरी को कोतवाली लक्सर, भगवानपुर एसएसआई सतेंद्र बुटोला को कोतवाली रुड़की भेजा है।