जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। औद्योगिक क्षेत्र का पार्क विकसित होगा, इसके लिए आईएयू के प्रयास से जिलाधिकारी सी रविशंकर ने एचआरडीए के सचिव को निर्देश दिए। डीएम के प्रयास से पार्क की बदहाली दूर होकर हरा भरा होगा। डीएम के निर्देश देने पर सभी उद्यमियों ने उनका आभार जताया।
हरिद्वार औद्योगिक क्षेत्र के पार्क में हरेला पर्व (आइएयू) इंडस्ट्री एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के द्वारा मनाया गया। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी सी रविशंकर, पार्षद पुष्पा शर्मा, उप वनरक्षक अधिकारी नीरज शर्मा, एचआरडीए सचिव ललित नारायण मिश्रा एवं सभी उद्यमियों ने पौधारोपण करके कार्यक्रम की शुरुआत की। सभी ने अपने अपने कर कमलों द्वारा पौधारोपण किया।
आइएयू के चेयरमैन नरेश जैनर ने जिलाधिकारी सी रविशंकर से पार्क के डवलपमेंट पर चर्चा की। जिस पर जिलाधिकारी ने तुरंत वहां उपस्थित एचआरडीए के सचिव ललित नारायण मिश्रा से वार्ता कर बताया कि आपका यह पार्क बहुत ही उपयोगी है। इस पार्क को हम शीघ्र अति शीघ्र बहुत अच्छी तरह से डवलपमेंट करके हरिद्वार इंडस्ट्रियल एरिया को एक तोहफे रूप में एक भेंट देंगे।
डीएफओ नीरज शर्मा ने विभागीय योजना की जानकारी देते हुए बताया कि हमारा प्रयास होगा की हम शहर के प्रत्येक घर में तोरई, लौकी तथा करेले के बीज दिए जाएंगे ताकि वह अपने घर में उगाएं और घर की उपजी हुई सब्जियां खाएं। जो कि सेहत के लिए बहुत लाभदायक है। इसी के साथ साथ ललित नारायण मिश्रा ने बताया कि कहीं भी पीपल का पेड़ या बरगद का पेड़ उग जाता है तो आप उसको गमले में सुरक्षित लाकर हमारे कार्यालय में जमा कराएं तो हम आपको एक सम्मानित करेंगे।
कार्यक्रम समाप्ति पर श्री गुरु कृपा औषधालय एफ-53 के परिसर में पार्षद श्रीमती पुष्पा शर्मा एवं वैध एमआर शर्मा के सौजन्य से सभी को जलपान कराया गया।
इस अवसर पर चेयरमैन नरेश जैनर, कार्यक्रम संयोजक वैध एमआर शर्मा, पूर्व चेयरमैन गजेंद्र प्रसाद रतूड़ी, संरक्षक अविनाश चंद्र ओहरी, महासचिव अनिल बवेजा, डॉक्टर अशोक पालीवाल, शिखर पालीवाल, अजय अरोड़ा, सुभाष जैनर, राजेंद्र मिश्रा, अरुण दादू, राजेश शर्मा, प्रदीप मेंदीरत्ता, अंकुर मित्तल, सरदार गुरमीत सिंह, राकेश जैन, विजय सेठी, नरेश अग्रवाल, अनीश ओहरी, विकास सहगल, गुरदीप शर्मा, केसी शर्मा, सौरभ शर्मा, सुबोध शर्मा, शुभम शर्मा, एकलव्य पाठक आदि शामिल हुए।
और कार्य क्रम समाप्ति पर चेयरमैन नरेश जैनर के द्वारा आए हुए सभी सम्मानित अतिथियों एवम उद्यमियों का आभार और धन्यवाद ज्ञापित किया और हरेला पर्व की हार्दिक बधाई भी दी गई।