जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। कारगिल शहीद मनोज सिंह चौहान की स्मृति में क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया। जिसमें ओल्ड इस गोल्ड गढ़वाली टीम (कप्तान कृष्णा बिष्ट) एवं शहीद मनोज चौहान क्रिकेट कमेटी (कप्तान कृष्ण गुप्ता) के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया। फाइनल मुकाबले में ओल्ड इज गोल्ड गढ़वाली टीम ने विपक्षी टीम को 18 रन से हराया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि हरिद्वार ग्रामीण के विधायक स्वामी यतीश्वरानंद ने विजेता टीम को ट्राफ़ी प्रदान करते हुए खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि आज युवाओं का खेल के प्रति पूरा रुझान है। उन्होंने कहा कि आज उत्तराखंड में भी क्रिकेट संघ में पंजीकृत है, प्रदेश के खिलाड़ियों को अन्य प्रदेश के नाम से खेलने की ज़रूरत नहीं है।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि आजाद पोखरियाल, मंडल अध्यक्ष आलोक द्विवेदी, मंडल अध्यक्ष किसान मोर्चा कुलदीप चौधरी, जितेंद्र पोखरियाल, विक्रम चौहान, दिनेश बिष्ट, तारा सैनी, अंकित चौहान आदि लोग उपस्थित थे।
