जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। पूरे देश का गुर्जर समाज हरिद्वार में एकत्रित होकर समाज के गौरवमयी इतिहास को जन-जन तक पहुंचाने के साथ बिखरे समाज को एकजुट करने के लिए गुर्जर सम्मेलन करने जा रहे हैं। समाज में आ रही विकृति को दूर करते हुए आगामी पीढ़ी को शिक्षा के प्रति प्रेरित किया जाएगा। साथ ही समाज की संस्कृति का भी प्रचार प्रसार किया जाएगा। गुर्जर समाज सर्व संगठन व सभा एकता समन्वय समिति के बैनर तले हो रहे गुर्जर सम्मेलन में अधिक से अधिक समाज के लोगों को शामिल होने को आह्वान किया है। सम्मेलन में समाज के सांसद, विधायक, मंत्री, अधिकारी के साथ आमजन शामिल होंगे।
गुर्जर सम्मेलन 30 जून को मध्य हरिद्वार स्थित प्रेमनगर आश्रम में सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक कार्यक्रम चलेगा। गुर्जर समाज सर्व संगठन व सभा एकता समन्वय समिति के अध्यक्ष के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनंतराम तंवर ने सम्मेलन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में गुर्जर समाज का इतिहास बताया जाएगा। साथ ही इतिहास को बचाने के लिए रूपरेखा तैयार की जाएगी। समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने पर जोर दिया जाएगा। गुर्जर समाज के बिखराव को रोकने के लिए संगठन एकजुटता पर चिंतन करेगा। उन्होंने बताया कि गुर्जर सम्मेलन में मंथन किया जाएगा कि आखिर समाज में बिखराव क्यो है और उसका निवारण किया है, सम्मेलन में शामिल हुए समाज के समस्त लोगों से इस पर विचार मंथन किया जाएगा।

राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ उत्तराखंड के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद खारी हरिद्वार में होने वाले गुर्जर सम्मेलन को लेकर प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं। उन्होने हरिद्वार में गुर्जर समाज के साथ बैठक कराते हुए सम्मेलन की सफलता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि गुर्जर सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाना है। उन्होंने बताया कि समाज के कुछ लोग गुर्जर सम्मेलन का अनर्गल प्रचार कर रहे हैं, ऐसे लोगों से बचकर समाज के लिए एकजुटता पर जोर देने का उद्देश्य है।

सम्मेलन में यह जुटेंगे पदाधिकारी
महासचिव धीरज गुर्जर, राजपाल सिंह कसाना, उपाध्यक्ष पूर्व विधायक अर्जुन सिंह, सचिव राम गोपाल तंवर, उत्तराखंड से राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद खारी, राजस्थान से डाॅ रूप सिंह, बैंगलोर से भूराराम गुर्जर, गुजरात से पूर्व गृह मंत्री गोर्धन भाई झडापिया, उत्तर प्रदेश से योगेंद्र चैधरी, हरियाणा से चैधरी रणवीर सिंह चंदीला, पंजाब से विधायक जय कृष्ण सिंह, जम्मू कश्मीर से कमर रब्बानी चेची, महाराष्ट्र से सांताराम महाजन, मध्य प्रदेश से गिर्राज सिंह आदि शामिल होंगे।