नीरज सिंह, ब्यूरो
हरिद्वार। हरिद्वार नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त विनोद कुमार के साथ अभद्र व्यवहार किए जाने के खिलाफ शनिवार कोई संगठन के पदाधिकारी सड़क पर उतरें और रैली निकालकर सीओ को ज्ञापन सौंपा।
चमार वाल्मीकि महासंघ के संस्थापक अध्यक्ष भंवर सिंह ने सीओ सिटी हरिद्वार को ज्ञापन प्रस्तुत करने दौरान कहा कि 30 जनवरी 2021 को नगर निगम हरिद्वार की बोर्ड बैठक में दलित समाज के सहायक नगर आयुक्त के साथ अभद्रता कर सार्वजनिक तौर पर उसका घोर अपमान किया गया था। इस अपमान के खिलाफ 30 जनवरी 2021को ही दोषियों के खिलाफ कोतवाली हरिद्वार में तहरीर दे दी गई थी परंतु उसके खिलाफ आज तक कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है। उल्टा दोषी पार्षद के द्वारा कुछ अपने साथियों को लेकर दलित समाज के पीड़ित सहायक नगर आयुक्त विनोद कुमार के खिलाफ सड़क पर प्रदर्शन कर उसके समाज को चिढ़ाते हुए विशाल समाज का घोर अपमान किया गया है। इससे दलित समाज में भारी आक्रोश फैल रहा था।
शनिवार को चमार वाल्मीकि महासंघ, भीम आर्मी, बहुजन मुक्ति पार्टी एवं कांग्रेस आदि कार्यकर्ताओं ने दोषी पार्षदों के खिलाफ नगर निगम परिसर से सीओ सिटी कार्यालय तक प्रदर्शन करते हुए पार्षदों के खिलाफ सीओ सिटी अभय सिंह को ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस के एससी एसटी मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुनील कड़च्छ ने कहा कि यदि पीड़ित अधिकारी की तहरीर पर पुलिस संविधानिक कार्य नहीं कर रही है तो संविधान का पालन करने वाली पुलिस के द्वारा आम आदमी को न्याय कैसे मिल सकता है। इसलिए दलित समाज के जागरूक लोगों ने प्रदर्शन कर दोषी पार्षदों के खिलाफ सीओ सिटी हरिद्वार से कानूनी कार्रवाई कराने का आग्रह किया गया है अगर समय रहते दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं की गई तो दलित समाज धरना प्रदर्शन करने पर बाध्य होगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
ज्ञापन सौंपने वालों में ये रहे शामिल
ज्ञापन देने वालों में मुख्यत पूर्व सांसद भगवानदास राठौर, राजेंद्र श्रमिक प्रदेश अध्यक्ष चमार वाल्मीकि महासंघ, डॉक्टर प्रशांत राठोर, सचिन कुमार, विशाल प्रधान आजाद समाज पार्टी, जिला अध्यक्ष शेखर कुमार, रजनीश कुमार, राशिद अली, सनी, विधि, विकास रवि, आशीष कुमार, शुभम, बिरला, संजय कुमार मूल निवासी प्रदेश अध्यक्ष बहुजन मुक्ति पार्टी, भानपाल सिंह रवि जिला अध्यक्ष चमार वाल्मीकि महासंघ, नारायण कुमार, दीपक कटारिया, अतर सिंह राठौर, संजीव बाबा, जितेंद्र तेश्वर युवा महानगर अध्यक्ष, बबीता हरिद्वार महानगर अध्यक्ष बहुजन क्रांति मोर्चा सोहन सिंह, लक्ष्मी, गीता, विमल कुमार, सुनील कुमार, संतरी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
एसएनए प्रकरणः सड़क पर उतरें चमार वाल्मीकि महासंघ, भीम आर्मी, बहुजन मुक्ति पार्टी एवं कांग्रेस के नेता
