जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हरिद्वार के द्वारा शाही स्नान के दिन कुंभ में पधारे श्रद्धालुओं की सेवा का कार्य निरंतर जारी रहा। कार्यकर्ताओं ने रविवार को देश भर से पहुंचे लगभग 5000 से ज्यादा श्रद्धालुओं को जल पिलाने का कार्य किया गया था।
शाही स्नान वाले दिन श्रद्धालुओं को पानी पिलाने के साथ-साथ कुछ और सेवाओं को बढ़ाया गया है, जिसके अंतर्गत प्राथमिक चिकित्सा शिविर लगाया गया एवं भोजन वितरित किया गया। प्राथमिक चिकित्सा शिविर का आयोजन सुबह 10:00 बजे से किया गया, इस चिकित्सा शिविर में डॉक्टर्स की टीम के द्वारा श्रद्धालुओं के लिए मामूली दवाइयों से लेकर उनकी पट्टी करना आदि सुविधाओं का ध्यान रखा गया। कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई व सनेटाइजेशन किया गया।
5000 से ज्यादा लोगों को मास्क वितरित किए गए। साथ ही साथ विद्यार्थी परिषद द्वारा लगभग 2000 से भी ज्यादा लोगों को भोजन के पैकेट बांटे गए।
विभाग संगठन मंत्री राहुल सारस्वत ने कहा कि कुंभ में व्यवस्थाओं को देखते हुए श्रद्धालुओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, भरी धूप में पैदल चलने की वजह से उन्हें सर दर्द या पैर में दर्द जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जिसको ध्यान में रखते हुए हमने प्राथमिक चिकित्सा शिविर लगाया है।
और हम इस बात का भी पूरा ध्यान रख रहे हैं कि इस गर्मी के मौसम में किसी भी श्रद्धालु को खाने या पानी की समस्या ना हो, इसके लिए हम सभी ज्यादा से ज्यादा लोगों को पानी का भोजन देने के लिए प्रयासरत हैं।
इस मौके पर प्रदेश मंत्री काजल थापा, प्रदेश सह कोषाध्यक्ष नवीन पंत, प्रदेश शोध कार्य प्रमुख चर्चित बालियान, नगर मंत्री अमन कुशवाहा, नगर संगठन मंत्री ईशा, नगर सह मंत्री आदर्श, पवनेश, अंकुर ,साक्षी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।