जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। आज आधी रात से गंगनहर का पानी बंद हो जाएगा। इससे पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली में पानी की किल्लत हो जाएगी। सबसे बड़ी परेशानी किसानों को होती है। जबकि रेत निकालने वालों के साथ मजदूरों और सिक्के या खजाना ढूंढने वालों की मौज आ जाएगी।
सिंचाई विभाग के एसडीओ शिवकुमार ने बताया कि दशहरा यानि 5 अक्तूबर की आधी रात से गंगनहर का पानी बंद कर दिया जाएगा। इसके बाद 23 अक्तूबर की आधी रात को पानी छोड़ दिया जाएगा। इससे गंगा के घाट जल विहीन हो जाएंगे। जबकि इन दिनों हरिद्वार में यात्रियों का आवागमन होता है। हरिद्वार के व्यापारी इस गंगा बंदी का लंबे समय से विरोध करते रहे हैं, लेकिन अंग्रेजी समय से लागू हुआ नियम आज तक यथावत लागू है। लेकिन सिक्के या खजाना ढूंढने वालों की मौज आ जाएगी। सिक्के या खजाना ढूंढने वाले तो हरिद्वार में आने लगे हैं। हालांकि गंगनहर में दिन से ही पानी कम कर दिया गया। हालांकि हरकी पैड़ी पर आचमन के लिए गंगाजल बहता रहेगा। जिसे डामकोठी से कनखल के लिए डायवर्ट कर दिया जाएगा।
