जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। महाकुम्भ मेला प्रशाशन और राज्य सरकार के ऊपर 2021 महाकुम्भ में स्थानीय आमजन और व्यापारियों की घोर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए हरिद्वार विकास समिति के अध्यक्ष रवि बाबू शर्मा ने दी आंदोलन की चेतावनी।
रवि बाबू शर्मा ने कहा कि हरिद्वार महाकुम्भ में पहली बार ऐसा हो रहा है कि चारों ओर अव्यवस्थाओं का बोलबाला रहा जहां एक ओर उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में कुम्भ का भव्य और दिव्य आयोजन किया और आम श्रद्धालुओं के कुम्भ स्नान को सुगम बनाया। वहीं उत्तराखंड सरकार और हरिद्वार मेला प्रशाशन ने अपनी तानाशाही के चलते इतने सख्त नियम बनाये की आमजन के लिए पैदल चलने के लिए भी पास की अनिवार्यता लगाने के बाद भी नहीं आने दिया गया और दूसरी सहारनपुर के बड़े उद्योगपति गुप्ता ब्रदर्स की एक नहीं 10 – 10 गाड़ियों का काफिला पूरे हरिद्वार के जीरो जोन से लेकर हरि की पौड़ी तक विचरण करता रहा जिसको रोकना तो दूर बड़े बड़े अधिकारी भी सुरक्षा देते नजर आए।
रवि बाबू शर्मा ने इस पूरे मामले की जांच की मांग की की जहां एक ओर आमजन को पैदल चलने पे भी पाबंदिया थीं वहीं दूसरी और गुप्ता ब्रदर्सकिसकी इजाजत से प्रतिबंधित स्थानों तक 10 -10 गाड़ियों के काफिले के साथ पहुंचे। हरिद्वार के साथ ऐसा व्यवहार बर्दाश्त नही किया जाएगा ।
इसकी जल्द ही जाँच नहीं कराई गई तो बड़ा आंदोलन को बाध्य होना पड़ेगा।
