जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाक़ात करते हुए भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष कन्हैया खेवड़िया ने हरिद्वार शहर की जनता के लिए कई सुविधाओँ को लेकर प्रस्ताव रखें। कन्हैया ने उत्तरी हरिद्वार में अस्पताल बनाने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी देते हुए तत्काल बनवाने की मांग उठाई। कन्हैया द्वारा दिए जनहित के प्रस्तावों पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। कन्हैया ने कहा कि अगली सरकार उनके नेतृत्व में ही बनेगी।
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मोर्चा कन्हैया खेवड़िया ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट कर हरिद्वार की मुख्य समस्याओं से अवगत कराया। कन्हैया ने उत्तरी हरिद्वार में हॉस्पिटल निर्माण को लेकर निवेदन किया कन्हैया ने बताया कि हॉस्पिटल के लिए पैसे के साथ जमीन भी आवंटित हो चुकी है लेकिन फिर भी अभी तक निर्माण कार्य शुरू नही हो पाया है। जिस पर धामी जी ने निजी सचिव को तत्काल संज्ञान लेने को कहा।वही दूसरी ओर हरिद्वार शहर में बढ़ते अपराध को देखते हुए पूरे हरिद्वार को सीसी टीवी से कवर करने को लेकर भी ज्ञापन दिया। जिसमें माननीय मुख्यमंत्री जी ने सकरात्मक रुख अपनाया। कन्हैया ने कहा मुख्यमंत्री मंत्री कैम्प कार्यालय में लोग अपनी शिकायत या प्रसात्व लेकर लगातार CM साहब के निकट बने हुए है। कन्हैया ने कहा 2022 का चुनाव युवा सरकार के साथ 60 पार होने वाला है भारतीय जनता पार्टी प्रचंड बहुमत से जीतेगी। साथ ही सरकार का लक्ष्य रहेगा कि पंक्ति में खड़े आखरी व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ और उसके चेहरे पर मुस्कान लाना उद्देश्य होगा। कन्हैया ने कहा कि जनहित के कार्यों को लेकर हमेशा प्रयासरत रहेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार की जनहित की योजनाओं को जनता तक पहुँचाने का काम निरंतर जारी रहेगा।
