जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आवाहन पर कांग्रेस कार्यालय शिवालिक नगर भेल रानीपुर में पूर्व कोंग्रेस प्रदेश सचिव महेश प्रताप सिंह राणा के नेतृत्व में सुबह 11:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक भाजपा के खिलाफ उत्तराखंड में बढ़ती महंगाई को लेकर उपवास रख विरोध प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर पूर्व प्रदेश सचिव महेश प्रताप सिंह राणा ने कहा कि आज हमारे द्वारा कोरोना नियमों का पालन करते हुए उत्तराखण्ड़ में ध्वस्त हो चुकी स्वास्थ्य सेवाओं और लगातार बढ़ती महंगाई के विरोध उपवास कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसमें काग्रेस जनो ने उपवास कार्यक्रम में सभी ने स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर तथा बढती हुई महंगाई के विरोध में सरकार की कड़ी निंदा की तथा आने वाले समय में इस सरकार को उखाड़ने का कार्य करने की बात कही।
विरोध प्रदर्शन के दौरान ब्लाक अध्यक्ष गुलबीर सिंह, नगर पालिका संयोजक अशोक उपाध्याय, मेहर सिंह चीफ, मनीराम बागडी, पीएल कपिल, सीपी सिंह, एलएस रावत, लक्ष्मी प्रसाद, कमलजीत रोहिला, बघेल, आर एस अस्थाना, यूएन सिंह, राजेन्द्र कुमार, डाक्टर केपी सिंह भौरे, राहुल राय, अमित तेजियान, सुधेनदर विक्रम सिंह, विशाल गौड, देवेन्द्र कुमार, राजेन्द्र भवर, रामरिछ पाल, जान मुहम्मद आदि कांग्रेसजन शामिल रहे।