जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। यूथ हॉस्टल में आयोजित 20th उत्तराखंड स्टेट बास्केटबॉल चैंपियनशिप (बालक एवं बालिका) का शुभारंभ अवसर पर देहरादून, रुड़की, मसूरी और हरिद्वार की टीमों ने विजयी हासिल करते हुए दूसरे राउंड में प्रवेश किया। चैंपियनशिप का शुभारंभ हरिद्वार के एसडीएम पूरण सिंह राणा ने करते हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
शनिवार को भगत सिंह चौक स्थित यूथ हॉस्टल में 20th उत्तराखंड स्टेट बास्केटबॉल चैंपियनशिप का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी पूरन सिंह राणा ने किया। उन्होंने कहा कि खेल छात्रों में शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास भी करता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खेलो इंडिया के माध्यम से एक ओर जहां खेल के क्षेत्र में उभरती प्रतिभाओं को एक प्लेटफार्म देने का काम किया है वही भारत की युवा पीढ़ी में खेल के प्रति एक नई ऊर्जा का संचार भी किया है। आज के इस चैंपियनशिप के अवसर पर हरिद्वार बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय चतुर्वेदी, सचिव संजय चौहान एवं आहूजा, सुखबीर सिंह ढींढसा, विकास तिवारी, विकास गर्ग, ज्वालापुर कोतवाल आरके सकलानी, वीर गुर्जर सहित कई अन्य अतिथि उपस्थित रहे। सचिव संजय चौहान ने बताया कि फाइनल मैच रविवार को होंगे। जो टीमें विजयी होंगी वे नेशनल इवेंट में प्रतिभाग करेंगी।

20th उत्तराखंड स्टेट बास्केटबॉल चैंपियनशिप (बालक एवं बालिका ) के शुभारंभ अवसर पर ये हुए मैच
— बालक वर्ग में दूसरा मैच मसूरी और नैनीताल के बीच खेला गया स्कोर रहा 42/40 मसूरी ने जीत दर्ज की।
— बालक वर्ग का पहला मैच देहरादून और टिहरी के बीच खेला गया स्कोर रहा 48/22 देहरादून ने जीत दर्ज की।
— बालक वर्ग के बीच तीसरा मैच ऋषिकेश और मसूरी के बीच खेला गया 12/47 से मसूरी ने जीत दर्ज की।
— बालिका वर्ग का पहला मैच देहरादून और नैनीताल के बीच खेला गया 56/34 से देहरादून ने जीत दर्ज की।
— बालिका वर्ग का दूसरा मैच हरिद्वार और ऋषिकेश के बीच खेला गया 36/24 हरिद्वार ने जीत दर्ज की।
— चौथा मैच बालक वर्ग में उधम सिंह नगर और रुड़की के बीच खेला गया 32/58 रुड़की ने जीत दर्ज की।
— बालिका वर्ग का तीसरा मैच मसूरी और उधम सिंह नगर के बीच खेला गया 35/18 मसूरी ने जीत दर्ज की।
— बालिका वर्ग का चौथा मैच पौड़ी और रुड़की के बीच खेला गया 28/45 रुड़की ने जीत दर्ज की।