शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि कर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए पूर्व मेयर मनोज गर्ग।

जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। पूर्व मेयर मनोज गर्ग ने रामपुर तिराहा मुज़फ्फरनगर में पहुंचकर उत्तराखंड शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने पुस्तकालय व संग्रहालय में जाकर उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों के विषय में अनेक जानकारी भी प्राप्त हुई। उन्होंने उत्तराखंड निर्माण के लिए बलिदान करने वाले शहीदों को कोटि—कोटि नमन किया।
मंगलवार को हरिद्वार के पूर्व मेयर मनोज गर्ग मुजफ्फरनगर में रामपुर तिराहा पहुंचे। जहां उन्होंने शहीद सम्मान यात्रा के तहत शहीद स्मारक परिसर में पहुंचकर शहीदों को नमन किया। मनोज गर्ग ने कहा कि उत्तराखंड राज्य बनने से समुचित क्षेत्रों का समुचित विकास हो रहा है। सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे मिल रहा है। पूरे प्रदेश में कई औद्योगिक क्षेत्र स्थापित हुए और प्रदेश में उन्नति के मार्ग खुले। आज प्रदेश की संपदा का लाभ प्रदेश की जनता को मिल रहा है। यह सभी शहीदों के बलिदान से संभव हुआ है।

शहीद स्मारक पर पुस्तकालय में शहीदों के बलिदान से ओतप्रोत इतिहास की जानकारी लेते हुए हरिद्वार के पूर्व मेयर मनोज गर्ग।

उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार राज्य आंदोलनकारियों और शहीदों को सम्मान देकर सम्मानित कर रही हैं। उन्होंने पुस्तकालय व संग्रहालय में जाकर उत्तराखंड राज्य आन्दोलनकारियों के विषय मे अनेक जानकारी भी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि युवाओं के साथ नई पीढ़ी को अपने प्रदेश के इतिहास को याद रखते हुए शहीदों को नमन करना चाहिए और इनके बारे में सभी को बताएं।