जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। उत्तराखंड पुलिस में दारोगाओं के बड़े स्तर पर तबादले हुए है। तबादले दारोगाओं के जिला बदलते हुए किए गए है। तबादलों में श्यामपुर और खानपुर थानाध्यक्ष के भी हुए हैं, हाल में ही तैनात हुए ज्वालापुर के एसएसआई प्रशांत बहुगुणा भी तबादले के चपेट में आ गए हैं।


