जोगेंद्र मावी, ब्यूरो

हरिद्वार। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संघर्ष समिति के अध्यक्ष सतीश जोशी व पहाड़ी महासभा के अध्यक्ष दिनेश जोशी के तत्वाधान में गोविंद घाट, गोविंदपुरी, हरिद्वार में उत्तराखंड के चमोली में तपोवन ऋषि गंगा में आयी भीषण आपदा में मृतको के परिवार को संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की एवं मां गंगा को दीपदान किया। श्रद्धांजलि समारोह में पूर्व मेयर मनोज गर्ग ने बताया कि इस भीषण आपदा की चपेट में आए व्यक्तियों के लिए हम सभी अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं एवं भगवान से प्रार्थना करते हैं कि सभी जीवात्माओं को अपने चरणों में स्थान दे। उत्तराखंड में आई इस आपदा को लेकर पूरे देश में एक शोक की लहर है उत्तराखंड के साथ हिंदुस्तान का हर परिवार दिल से जुड़ा है। श्रद्धांजलि सभा में विजया जोशी, ललित मोहन जोशी, रश्मि चमोली, डीपी थपलियाल, जगत सिंह रावत, विष्णु दत्त सेमवाल, किशोर नैथानी, श्याम सिंह बिष्ट, गोपाल जोशी, हरि सिंह, गिरीश सुंद्रियाल, भुवनेश पाठक, जसवंत बिष्ट, राकेश ध्यानी, विरेंद्र थपलियाल, जगमोहन नेगी, एसएस रावत, मदन मोहन, हरि सिंह बिष्ट, विजय सिंह नेगी  उपस्थित रहे।