जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
देहरादून। दिल्ली में हाईकमान से लोटने के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री शाम चर बजे राज्यपाल से मुलाक़ात करेंगे। सूत्रों की माने तो इसके बाद वे इस्तीफ़ा दे देंगे। जबकि दिल्ली से लोटने के बाद क्यास लगाए जा रहे थे कि चार प्रदेशों में चुनाव होने तक वे मुख्यमंत्री बने रहेंगे। लेकिन अब हाईकमान की ओर से मिले संकेत व राज्यपाल से मिलने का समय लेने से साफ़ हो गया कि शाम तक त्रिवेंद्र सिंह रावत इस्तीफ़ा दे देंगे। इसके बाद विधायक मंडल की बैठक होगी, जिसमें नए मुख्यमंत्री का नाम घोषित किया जाएगा।
बताते चले कि त्रिवेंद्र सिंह को एक पुराने मामले में हटाया जा रहा है। ये मामला झारखण्ड से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। बताया ये भी जा रहा है कि विधायक भी उनसे नाराज़ थे। विधायकों का तर्क था कि इनके नेतृत्व में 2022 मिशन संभव नहीं है।
