जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
देहरादून। उत्तराखंड के उत्तर प्रदेश से चल रहे देयकों के निवारण को लेकर कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने काम कराना शुरू कर दिया है। इसके लिए शीघ्र मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में बैठक कराने के लिए तैयारी शुरू हो गई है। बैठक के लिए विभागीय सचिव को निर्देश जारी कर दिए हैं।
प्रदेश के पुनर्गठन मंत्री यतीश्वरानन्द ने विभागीय सचिव रंजीत सिन्हा तथा अधिकारियों के साथ विधान सभा स्थित कार्यालय कक्ष में बैठक की।
बैठक में संज्ञान में लाया गया कि उत्तराखण्ड राज्य एवं उत्तर प्रदेश राज्य के मध्य कई मसलों में सहमति के बाबजूद उत्तर प्रदेश द्वारा देयक एवं दायित्वों तथा कार्मिक़ों के पुनरावंटन के लम्बित प्रकरणों के निस्तारण की कार्यावाही किया जाना है।
इस सम्बन्ध में कैबिनेट मंत्री ने सचिव, पुनर्गठन को निर्देशित किया गया कि शीध्र ही मुख्यमंत्री, उत्तराखण्ड की अध्यक्षता में एक बैठक बुला ली जाय, जिसमें लम्बित प्रकरणों पर विचार-विमर्श के पश्चात उत्तर प्रदेश के साथ बैठक की जायेगी। कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने शेष लम्बित प्रकरणों की जानकारी भी ली। इस अवसर पर विभाग के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहें।
