जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। 100 वें अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2021 के उपलक्ष में हर मिलाप मिशन जिला चिकित्सालय, राजकीय मेला चिकित्सालय, चैनराय जिला महिला चिकित्सालय हरिद्वार के प्रमुख अधीक्षक डॉ राजेश गुप्ता ने समस्त महिला चिकित्सकों व महिला चिकित्सा कर्मियों के सम्मान में महिला दिवस सम्मान समारोह का आयोजन जिला चिकित्सालय के परिसर में किया गया। जिसमें चिकित्सालय में कार्यरत मरीज़ों व समाज के प्रति एवं covid महामारी आपदा में अपना विशेष योगदान देने वाली महिलाओं का सम्मान किया गया।
जिसमें उत्तराँचल महिला एसोसिएशन (उमा), देहरादून द्वारा सम्मानित हरिद्वार की कोविड़-19 की नोडल ऑफिसर डॉ निशात अंजुम को समस्त चिकित्सक गण व चिकित्सा कर्मियों ने बधाई व शुभकामनाएं दी।
साथ ही महिला दिवस के उपलक्ष्य में देहरादून में आयोजित संम्मान समारोह में महामहिम राज्यपाल बेबी रानी मौर्य द्वारा सम्मानित वार्ड आया – निशा देवी, सीमा देवी व पूनम को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए विशेष रूप से सराहना की व शुभकामनाएं दी।
कोविड़ में सेवाओ के लिए अपने अपने चिकित्सालय में उत्कृष्ट कार्यों हेतु, मेला अस्पताल की पैथोलोजिस्ट डॉ. तेजस्विता बिष्ट, हॉस्पिटल मैनेजर माधुरी रावत, मैट्रन पूनम पयाल, नर्सिंग स्टाफ- सुनीता आर्य, संगीता रानी, संगीता नेगी, श्वेता भारद्वाज, कविता मल्ल व समस्त नर्सिंग स्टाफ, ट्रूनाट लैब की तकनीशियन, अंकिता, आरती व सुमित्रा, ब्लड बैंक की स्टॉफ राखी जितवान, COVID सैंपलिंग व COVID वार्ड में कार्यरत स्टॉफ नर्स – दीपिका बिष्ट, हिमानी थपलियाल, वर्णिका चौहान, सलमा परवीन को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
साथ चैनराय जिला महिला चिकित्सालय की गायनेकोलॉजिस्ट, डॉ अल्पना खरे, चिकित्साधिकारी डॉ वर्षा बिष्ट, डॉ रोलिका नौटियाल, मैट्रन श्रीमती निर्मला व समस्त नर्सिंग स्टाफ एवं साथ ही जिला अस्पताल की मैट्रन, सीता शर्मा, राकेश अग्रवाल, संतोष देवी व समस्त नर्सिंग स्टाफ, प्रधान सहायक मंजू रावत को स्मृति भेंट देकर सम्मानित किया।
इस उपलक्ष में कार्यक्रम में उपस्थित, सीनियर फिजिशियन डॉ संदीप टंडन, डॉ, चंदन मिश्रा, डॉ, हितेन जंगपांगी, डॉ. शिवम पाठक, डॉ देवेंद्र रावत, डॉ दीपक पाण्डेय, डॉ प्रदीप बिष्ट ने सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस कार्यक्रम में संजय शर्मा, धीरेंद्र सिंह, अशोक कुमार, अंशु तोमर, राहुल यादव, उमेश सैनी, संजीव जोशी, मंजू शर्मा, अजीत रतूड़ी इत्यादि उपस्थित रहें।
समस्त सम्मानित महिलाओं ने चिकित्सालय के प्रमुख अधीक्षक डॉ राजेश गुप्ता को धन्यवाद देते हुए उनका आभार प्रकट किया।