जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
देहरादून। कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने सभी चीनी मिल समय पर चले और किसानों का गन्ना समय से लिया जा सके, ताकि किसानों को कोई दिक्कत नहीं उठानी पड़े। चीनी मिल अच्छी तरीके से चले, इसके लिए भी उन्होंने चीनी मिलों के अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए। उन्होंने बताया कि सरकारी चीनी मिलों का समय पर भुगतान हुआ और प्राइवेट चीनी मिलों का कुछ बकाया है जोकि जल्द भुगतान हो जाएगा।
शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने विधानसभा स्थित सभा कक्ष में गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग के अंतर्गत डोईवाला, किच्छा, नादेही, बाजपुर के चीनी मिलों के प्रबन्धकों तथा चीफ इंजिनियरों के साथ समीक्षा बैठक की। कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने पेराई सत्र 2021-22 की तैयारी पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं, चीनी मिलों को घाटे से बाहर निकालने के लिए हर संभव उपाय करने को कहा है। सभी कार्य समय से पूर्ण करने और खर्चो में कमी लाने के निर्देश दिए हैं और अच्छे कृषको को सम्मानित करने के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश भी दिए हैं। साथ ही, गन्ना किसानों के बकाया भुगतान के संबंध में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं।
कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि पिछले कुछ सालों के बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि किसानों का समय पर भुगतान हुआ है। उन्होंने बताया कि हरिद्वार जनपद के निजी चीनी मिलों पर किसानों का कुछ प्रतिशत बकाया शेष है, जिसे तत्काल जारी करने को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने मिलों के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि किसान को किसी प्रकार की समस्या नहीं आनी चाहिए, इसके लिए उन्हें पूरी तैयारी पहले से करनी होगी।
बैठक में अधिशासी निदेशक रूची मोहन रयाल, मुख्य अभियन्ता किच्छा, डीसी पांडेय, आरके शर्मा, मुख्य रसायन विद, वीएन शंखवार, महाप्रबन्धक बाजपुर चीनी मिल प्रकाश चन्द्र सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।