जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। हरिद्वार में बिजली की आपूर्ति बाधित होने से ऑक्सीजन गैस प्लांट में उत्पादन का काम ठप हो जाने पर पूर्व मेयर मनोज गर्ग ने अधिकारियों से वार्ता करते हुए बिजली आपूर्ति शुरू कराई। इससे ऑक्सीजन गैस प्लांट में उत्पादन शुरू हो सका। इससे हरिद्वार के अस्पतालों को ऑक्सीजन गैस की आपूर्ति हो सकेगी। जबकि प्लांट मालिक लगातार अधिकारियों से संपर्क कर रहे थे, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा था। कोरोना संक्रमण से जूझ रहे पूर्व मेयर मनोज गर्ग ने मरीज़ों के हित को गंभीरता से लेते हुए समस्या का निदान कराया। उनका कहना है कि जीवन दूसरों ज़रूरतमंद लोगों के लिए जीया जाए तो उससे एक असीम शांति मिलती है। उन्होंने सामर्थवान लोगों से अपील की है कि वे इस दुःख की घड़ी में ज़रूरतमंद लोगों की सेवा के लिए आगे आए।
मां गंगा गैसेस इमली खेड़ा के ओनर द्वारा ऑक्सीजन गैस प्लांट में बिजली की समस्या से अवगत कराया। पिछले कुछ दिनों से वहां बिजली की सप्लाई पूर्ण रूप से नहीं हो पा रही थी। प्लांट के मालिक शशांक चोपड़ा द्वारा उनके मित्र नामित गोयल को यह सूचना मिली और उन्होंने प्रथम महापौर मनोज गर्ग को इन संबंध में अवगत कराया। प्रथम महापौर मनोज गर्ग ने तत्काल रूप से इस संबंध में बिजली विभाग के उच्च अधिकारी एवं जिला अधिकारी हरिद्वार सी0 रविशंकर जी जल्द से जल्द सप्लाई शुरू करने हेतु वार्ता की। जिसको तत्काल प्रभाव से चालू भी कर दिया गया है। अब ऑक्सीजन प्लांट में पूर्ण रूप से बिजली की सप्लाई चालू है और ऑक्सीजन प्रोडक्शन में कोई भी रुकावट नहीं है।

मनोज गर्ग के प्रयास से यह दूसरा बड़ा काम है जिससे जनपद हरिद्वार में ऑक्सीजन गैस की उपलब्धता आसानी से होगी। मनोज गर्ग का कहना है कि जब देश में ऑक्सीजन गैस की कमी या मरीज़ को उपलब्ध न होने से उनकी जान जा रही है तो उससे दिल दुखता है और आत्मा झकझोर जाती है कि मानव इतना विवश हो गया है कि प्रकृति में उपलब्ध चीज़ों को मर्ज़ के निवारण में उपलब्ध नहीं करा पा रहे हैं।