जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। इंडेन कंपनी के गैस सिलेंडर बुकिंग सिस्टम में तकनीकि खामी आ गई है। जिसे दूर करने के लिए विशेषज्ञ लगे हुए हैं। लेकिन सिस्टम में सुधार होने तक ग्राहकों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए तीन नंबर जारी करते हुए अन्य तरीके जारी किए हैं।
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की एलपीजी बुकिंग और वितरण प्रणाली जो आईबीएम इंडिया द्वारा प्रबंधित है। इस प्रणाली में पिछले दो दिन से खराबी है और वर्तमान में यह प्रणाली ठीक की जा रही है। इंडियन ऑयल आईबीएम और ओरेकल के साथ मिलकर इस सिस्टम को जल्द से जल्द बहाल करने के लिए काम कर रहा है।
ग्राहक निम्न माध्यम से एलपीजी बुकिंग करना जारी रख सकते हैं।
– एसएमएस या आईवीआरएस नंबर 7718955555 के माध्यम से
– मिस्ड कॉल – 8454955555 या इसके माध्यम से
– व्हाट्सअप 7588888824 से
– सीधे अपने वितरकों के माध्यम से या कैश मेमो पर प्रदर्शित शोरूम फोन लाइनों के माध्यम से
आपकी बुकिंग पंजीकृत हो जाएगी और जल्द से जल्द सिलेंडर पहुंचाने काम किया जाएगा। इंडियन ऑयल के उत्तरी क्षेत्र के उप महाप्रबंधक धर्मेंद्र सिंह की ओर से आश्वस्त किया गया है कि जल्द से जल्द सिस्टम की तकनीकि खामी दूर कर दी जाएगी। उन्होंने असुविधा होने पर खेद जताया है।
