जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा, अग्नि अखाड़े और उनके सहयोगी किन्नर अखाड़े की भव्य व दिव्य पेशवाई ज्वालापुर गुघाल रोड पांडेवाला से निकली। पेशवाई में साधु-संत हर हर महादेव का जयघोष करते हुए आगे बढ़ रहे थे। बैंडबाजे और ढोल नगाड़ों की धुन से पूरा वातावरण गुंजायमान हो रहा था। पेशवाई में शामिल अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री श्री महंत हरि गिरि, जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि, श्री महंत प्रेमगिरि जी महाराज, किन्नर अखाडे़ की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी, श्री महंत उमेश गिरि आदि का पर्यावरण समिति हरिद्वार कुंभ- 2021 के महामंत्री मनोज गर्ग के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया। समिति के सभी सदस्यों ने पूज्य संतों एवं महामंडलेश्वर का आशीर्वाद प्राप्त किया।
उन्होंने आलौकिक कुम्भ महापर्व- 2021 पर्यावरण युक्त पॉलिथीन मुक्त स्वच्छ स्वस्थ एवं हरित कुंभ का संदेश दिया। पूर्व मेयर मनोज गर्ग ने कहा कि कुंभ दिव्य एवं भव्य होगा। पेशवाई से पूरे देश में अच्छा संदेश गया है।
कार्यक्रम में आशुतोष शर्मा, अंकुर पालीवाल, एड विश्वास जैन, अभिनन्द गुप्ता, मनोज शर्मा, आनंद सिंह नेगी, अनिल शर्मा, सरिता सिंह, पूनम चौहान, ललित चौहान, मनीषा, सुनीता सैनी, उमा सिंघल, मुनेश, प्रिया, रेणु सैनी, सुमन भट्ट, कमला नेगी, रेणु धीमान, कुसुम धीमान, नीतू कश्यप, कुसुम लता, संजना शर्मा, मंजू शर्मा, रंजन चतुर्वेदी, गोमती मिश्रा, ऋचा गौड़, सुषमा चौहान, कामिनी सडाना, आलोक चौहान आदि उपस्थित रहे।