स्टेशन अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए कांग्रेस के प्रदेश महासचिव प्रमोद खारी एवं अन्य युवा नेता।

जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। कांग्रेस के प्रदेश महासचिव प्रमोद खारी के नेतृत्व में डीआरएम मुरादाबाद के नाम से स्टेशन अधीक्षक लक्सर को ज्ञापन सौंपते हुए यात्रियों के हित में मांग उठाई। प्रमोद खारी ने कहा कि रेलवे को आमजन का ध्यान रखते हुए सुविधाओं का विस्तार करना चाहिए।
मंगलवार को लक्सर स्टेशन अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए कांग्रेस के प्रदेश महासचिव प्रमोद खारी ने उठाई कि नैनी एक्सप्रेस, दिल्ली ऋषिकेश पैसेंजर तथा अन्य पैसेंजर ट्रेनों को लक्सर स्टेशन पर रोका जाएगा, ताकि आमजन को यात्रा करने में आसानी रहे। उन्होंने आबादी क्षेत्र में रेलवे ट्रैक की सुरक्षा दीवार बनवाने की भी सलाह दी। इस मौके पर क्षेत्र के भारी संख्या में युवा शामिल हुए।