जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। ज्वालापुर क्षेत्र की आबादी के साथ रास्ते से गुजरने वालों को आरओ का शुद्ध पानी एक रुपये में आधा लीटर मिल सकेगा। इसके लिए सेक्टर—2 तिराहा पर वाटर एटीएम पार्षद अनुज सिंह के प्रयास से लगवाया गया है। पार्षद के प्रयास से वार्ड क्षेत्र में सीसीटीवी लगवाने के साथ साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाता है।
रविवार को वार्ड 32 नाथनगर में आम जनता के लिए वाटर एटीएम लगाया गया। जिसका उद्घाटन वार्ड के वरिष्ठजनों के साथ भाजपा नेता एवं पार्षद अनुज सिंह ने किया। अनुज सिंह ने बताया कि सेक्टर-2 व्यस्ततम चौराहा है जहां पर आम जनता का आना जाना लगा रहता है। गर्मी के मौसम को देखते हुए इस स्थान पर वाटर एटीएम लगाया गया। वाटर एटीएम के माध्यम से एक रुपये में आधा लीटर पानी की सुविधा मिलेगी। इसका लाभ हर कोई उठा सकेगा। आगे भी ऐसे ही वाटर एटीएम नगर निगम द्वारा शहर में लगाने का काम किया जा रहा है और एक वाटर एटीएम ज्वालापुर रेलवे स्टेशन पर भी जल्द लगाया जाएगा, क्योंकि वहां पर भी बहुत लोगों का आना जाना रहता है जिससे शहर के लोगों को और बाहर से आए हुए यात्रियों को राहत मिलेगी।
इस अवसर पर हेमलता वैश्य, पूनम गुप्ता, मीरा, कुंवर बाली, स्वदेश चौधरी, जितेंद्र नाथ, अमित शर्मा, शुभम भारद्वाज, सचिन वर्मा, त्रिलोचन सिंह, इंद्र पाल, बिहारी लाल, देवेंद्र राठी, राहुल राघव, भानु राठी, राहुल कुमार, गुरविंदर सिंह संजू, नीरज,सचिन कुमार,प्रशांत शर्मा, मनसा फैसिलिटी से अभिनव, आलोक, मोहन झा भी रहे।