जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। हरिद्वार तहसील के रजिस्ट्रार कानूनगो को आमजन की बात न सुनना भारी पड़ेगा। कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विजन के खिलाफ काम करने पर रजिस्ट्रार कानूनगो पर कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं। मामले में जिलाधिकारी सी रविशंकर ने जांच बैठाकर तत्काल कार्रवाई करने के संकेत दिए हैं।


7 जुलाई—2021 को भाजपा के पूर्व जिला मंत्री राकेश शर्मा अपने निजी कार्य से हरिद्वार तहसील पहुंचे। राकेश शर्मा ने लेखपाल सभागार में मौजूद रजिस्ट्रार कानूनगो अनिल काम्बोज से अपने कार्य के बारे में पूछा। लेकिन अनिल काम्बोज लोगों के बैठने वाली बेंच पर लौटे रहे। राकेश शर्मा ने अपने कार्य के लिए बार—बार फरियाद लगाई, लेकिन कानूनगो ने कोई जवाब नहीं दिया। राकेश शर्मा ने पूरे मामले की रिकार्डिंग कर ली। जबकि उसी समय हरिद्वार में नवनियुक्त मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भ्रमण पर थे। राकेश शर्मा ने कानूनगो कृत्य को अपने मोबाइल में कैद कर लिया, साथ ही वीडियो को वायरल कर दिया। मामले की जानकारी कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद को मिली तो उन्होंने लापरवाही बरतने एवं आमजन की समस्या न सुनने पर रजिस्ट्रार कानूनगो पर कार्रवाई के निर्देश जार कर दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विजन को लागू न करने वाले अधिकारी बख्शे नहीं जाएंगे।
वहीं, पूरे मामले को जिलाधिकारी सी रविशंकर ने संज्ञान ले लिया है। उन्होंने मामले में जांच बैठाकर तत्काल कार्रवाई करने के संकेत दिए हैं।