विधायक आदेश चौहान ज्वालापुर में समर्थकों के साथ प्रचार करते हुए।

जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। भाजपा के प्रत्याशी विधायक आदेश चौहान ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। वे विकास के मुद्दों पर भाजपा को वोट करने की अपील कर रहे हैं। उन्होंने ज्वालापुर में प्रचार करते हुए क्षेत्र में कराएं गए कार्यों को गिनाया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विकास कार्य नियमित होते रहेंगे।
भाजपा प्रत्याशी विधायक चौहान ने ज्वालापुर के मोहल्ला चौहनान व सीतापुर क्षेत्र में जनसम्पर्क कर अपने वोट मांगे। ज्वालापुर क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए कोरोनाकाल में लगभग 80 लाख के इक्यूपमेंट देना बड़ी उपलब्धि में शामिल है। वही 40 साल पुरानी पड़ी व अधूरी पड़ी सीवेज व्यवस्था को सुदृढ कराया है। पूरे ज्वालापुर क्षेत्र में इन्शुलेटर वायर डलवाकर बिजली की व्यवस्था ठीक कराई है।    मीडिया प्रभारी उज्जवल पंडित ने कहा कि भाजपा ने हमेशा विकास कार्य कराएं हैं और निरंतर जारी रहेंगे।
इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि अंकुर मेहता, शशिकांत, नितिन चौहन, आयुष चौहन, पराग जिंदल, अंकुर पालीवाल, अनिमेष मैत्रेय, राजकुमार चौहान, पीयूष चौहान, शिवम श्रोत्रिय, वंश चौहान, रवि चौहान, योगेंद्र अग्रवाल, गौरव झा, दीपक झा, प्रशांत चौहान, मोहित शर्मा, शिवांश मैत्रेय आदि मौजूद रहे।