जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। काली मंदिर में पूज्य गुरुदेव निरजंन पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानन्द गिरि महाराज अनुयायियों के साथ कुंभ के शाही स्नान के लिए तैयारियों में जुटे हुए हैं। शाही स्नान में डुबकी लगाने से पूर्व मंदिर से हरकी पैड़ी तक शाही यात्रा निकलेंगे। उनके साथ नेपाल के राजघराना परिवार से विक्रम सिंह शाह के परिजन स्नान करेंगे।
कुंभ-2021 के सकुशल सम्पन्न कराने के लिए काली मंदिर में पूज्य गुरुदेव निरजंन पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानन्द गिरि महाराज का धार्मिक अनुष्ठान सुचारू हैं। इसी के साथ शोभायात्रा निकालने की पूरी तैयारी की जा रही हैं। आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानन्द गिरि महाराज ने बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर चिंता जताते हुए बताया कि शाही स्नान के दौरान और शोभायात्रा निकालने के दौरान अनुयायियों को कोरोना की गाइड लाइन का पालन कराने को अपील की गई हैं। उन्होंने बताया कि अनुयायियों के लिए विशेष पास की व्यवस्था की गई है। उन्होंने अपील की है कि कोरोना से बचने के लिए आमजन के साथ खासोआम को पूरा सहयोग करना चाहिए, सभी को सावधानी बरतनी चाहिए, तभी कोरोना जैसी भयंकर बीमारी से बचा जा सकता है, साथ ही फैलने से रोका जा सकता है। उन्होंने बताया कि उनके साथ नेपाल के राजघराने विक्रम सिंह शाह के परिजन स्नान करेंगे। उन्होंने बताया कि शाही स्नान के तैयारी ज़ोरों पर हैं।
