जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। रेलवे भर्ती बोर्ड की भर्ती परीक्षा में दूसरे अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा देने आए युवक को चैकिंग के दौरान दबोच लिया। आरोपी को कॉलेज स्टाफ ने पुलिसा को सौंप दिया। जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, जिसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।
भगवानपुर स्थित आरसीपी कॉलेज में परीक्षा सेंटर पर रेलवे भर्ती की परीक्षा थी। जिसमें कॉलेज की चैकिंग दस्ते में एक युवक पर शक हुआ तो जांच की गई वह दूसरे अभ्यर्थी आकाश की जगह परीक्षा देने आया है। जिस पर कॉलेज के स्टाफ अनुराग पुत्र शैलेन्द्र कुमार ने भगवानपुर थाने में तहरीर दी। आरोपी रोहित कुमार द्वारा फर्जी अभ्यर्थी बनकर आकाश कुमार के स्थान पर रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा में शामिल हो रहा था। अभियुक्त रोहित को जनता के व्यक्ति वादी व हमराही द्वारा थाना लाया गया।
पुलिस ने रोहित कुमार पुत्र मामराज सिंह निवासी ग्राम फलनपुर थाना कोतवाली देहात जनपद बिजनौर उपरोक्त को हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई करते हुए कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर ली हैं, जिसे दोपहर बाद तक कोर्ट में पेश कर दिया जाएगा।
बरामद माल का विवरण
1- एडमिट कार्ड,
2-1 अटेण्डेसशीट,
3- 01 आधार कार्ड
4- 01 कबूलनामा
पुलिस टीम का विवरण
1- उ0नि0 प्रवीण बिष्ट
2- का0 594 देवेन्द्र
3- हे0का0प्रो0 45 युवराज