जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड चैप्टर सिडकुल ने औद्योगिक क्षेत्र पार्क में 75 वे स्वतंत्रता दिवस पर चैप्टर चेयरमैन नरेश जैनर, अरुण दादू , नरेश अग्रवाल डॉ अशोक पालीवाल, अनिल बवेजा एवं गजेंद्र प्रसाद रतूड़ी ने सामूहिक रूप से ध्वजारोहण किया।
इस अवसर पर चैप्टर चेयरमैन नरेश जैनर ने 75 वें स्वतंत्रता दिवस पर सभी को बधाई और शुभकामनाएं दी और देश की आजादी के लिए बलिदान देने वाले वीर शहीदों को याद कर उन्हें नमन किया। नरेश जैनर ने कहा कि हमें इस वर्ष बहुत ही हर्ष उल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस का यह राष्ट्रीय पर्व मनाना चाहिए। क्योंकि आज हमारे देश को आजाद हुए 75 वर्ष हुए हो गए। उन्होंने कहां कि 75 वर्ष पूरे होने पर डायमंड जुबली के रूप में हमें यह आजादी की 75 वीं वर्षगाठ मनानी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि हम सब को मिलजुल कर अपने देश की तरक्की के लिए देश हित में काम करने चाहिए। जिससे कि हमारा देश विश्व में सबसे शक्ति शाली देश बनकर अगली कतार में खड़ा हो। और जब हम 100 वर्ष पूरे होने पर सेंचुरी मनाएं तो आज से भी कहीं ज्यादा हर्षोल्लास के साथ मनाएं।
इसी श्रंखला में अरुण दादू, नरेश अग्रवाल, अनिल बवेजा, डॉ अशोक पालीवाल और गजेंद्र प्रसाद रतूड़ी ने भी सभी को 75 वे स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी। देश में अमन चैन के लिए दुआएं की। एक छोटी सी बच्ची प्रगती जैनर ने पर्यावरण पर बहुत सुंदर कविता सुना कर सबका मन मोह लिया।
इस अवसर पर चैप्टर चेयरमैन नरेश जैनर, वैध एमआर शर्मा, पार्षद पुष्पा शर्मा, महासचिव, अनिल बवेजा, गजेंद्र प्रसाद रतूड़ी, डॉक्टर अशोक पालीवाल, अरुण दादू, नरेश अग्रवाल, अजय अरोड़ा, सौरभ गुप्ता, राजेश शर्मा, राजेश भार्गव, सुदर्शन कुमार, प्रदीप मेहंदीरत्ता, प्रभात कुमार, गुरदीप शर्मा, एनसी गर्ग, रमन जैनर, शुभम शर्मा, सौरव शर्मा, सुभाष जैनर, मुकुल धीमान, अनिल कुमार, हरिओम आदि उपस्थित रहे।
