जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। श्री गुरु कृपा औषधालय एफ-53 औद्योगिक क्षेत्र हरिद्वार में आईएयू के प्रांतीय अध्यक्ष पंकज गुप्ता और उनकी धर्मपत्नी का आईएयू सिडकुल चैप्टर द्वारा स्वागत किया गया। आईएयू के चेयरमैन नरेश जैनर एवं वहां उपस्थित पदाधिकारियों और सभी सदस्यों ने पुष्पगुच्छ देकर पंकज गुप्ता का स्वागत किया। प्रांतीय सचिव मनोज गोयल का भी सभी सदस्यों द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया। पार्षद श्रीमती पुष्पा शर्मा ने मिसेज गुप्ता को एक पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया गया। इस अवसर पर पंकज गुप्ता ने आगामी 2 वर्ष के लिए एमआर शर्मा को आईएयू सिडकुल चैप्टर का चेयरमैन मनोनीत कर प्रमाण पत्र अपने कर कमलों द्वारा सौंपा। इस मौके पर आईएयू के स्टेट चेयरमैन पंकज गुप्ता ने वर्तमान चेयरमैन नरेश जैनर और उनकी टीम के द्वारा पिछले 2 वर्ष के कार्यकाल में किए गए कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि चेयरमैन नरेश जैनर, महासचिव अनिल बवेजा तथा उनकी टीम ने पूरे लॉकडाउन में जो कार्य किए हैं वास्तव में उन्होंने आईएयू का नाम बहुत ऊंचा किया है।
स्टेट सचिव मनोज गोयल ने भी नरेश जैनर और उनकी टीम के द्वारा किए गए कार्यों की बहुत सराहना की। उन्होंने कहा कि जब लोग घरों से नहीं निकलते थे तब नरेश जैनर और उनकी टीम ने कुष्ठ रोग आश्रमों और झोपड़पट्टी में जाकर इंसानियत का धर्म निभाया।
इस मौके पर अरुण दादू ने कहा कि नरेश जैनर और उनकी टीम का कार्यकाल बहुत ही तारीफे काबिल रहा। इसी श्रंखला में पंकज गुप्ता नवनिर्वाचित अध्यक्ष एमआर शर्मा से भी आगामी 2 वर्षों में अच्छे कार्यों की बहुत उम्मीद जताई है। उन्होंने कहा कि वैध एमआर शर्मा स्वास्थ्य के क्षेत्र में पिछले 30 वर्षों से कार्य कर रहे हैं। हमें पूरी आशा है कि आईएयू के कार्यों में भी वह इसी प्रकार से अपनी टीम के साथ मिलकर अच्छे-अच्छे कार्य करेंगे। और आईएयू का नाम बुलंदी पर पहुंचाएंगे। इसी के साथ स्टेट सचिव मनोज गोयल, चैप्टर चेयरमैन नरेश जैनर एवं महासचिव अनिल बवेजा ने पुष्पगुच्छ देकर नवनिर्वाचित चेयरमैन एमआर शर्मा का स्वागत किया। इस मौके पर नवनिर्वाचित चेयरमैन एमआर शर्मा ने कहा कि मेरा पूरा प्रयास होगा कि मैं और मेरी टीम आईएयू के माध्यम से अच्छे-अच्छे कार्य करेंगे। जो भी मुझे यह दायित्व सौंपा गया है। उसे मैं बहुत ही जिम्मेवारी और ईमानदारी से निभाऊंगा। पंकज गुप्ता द्वारा अपने कर कमलों से एक आईएयू की पिन लगाकर नए चेयरमैन वैध एमआर शर्मा का स्वागत किया। सभा का संचालन अजय अरोड़ा ने किया। महासचिव अनिल बवेजा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस मौके पर आईएयू के स्टेट सचिव मनोज गोयल, चेयरमैन नरेश जैनर, महासचिव अनिल बवेजा, पूर्व चेयरमैन गजेंद्र रतूड़ी, पूर्व महासचिव एके दादू, डॉ अशोक पालीवाल, गुरमीत सिंह, विकास सहगल, सुभाष जैनर, गुरुदीप, नरेश अग्रवाल, प्रदीप मेंदीरत्ता, एनसी गर्ग, सुबोध शर्मा, केसी शर्मा, राकेश अग्रवाल, शुभम शर्मा, सौरव शर्मा आदि मौजूद रहे।
