जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। इंडस्ट्रीज एसोसियसन ऑफ़ उत्तराखंड सिडकुल चैप्टर ने देहरादून पहुंचकर उद्योग मंत्री गणेश जोशी को कॉविड 19 की महामारी के अंतर्गत गरीब और असहाय लोगों के लिए 400 राशन की किट भेंट की है। चैप्टर चेयरमैन नरेश जैनर ने बताया कि सेवा क्षेत्र में आइएयू निरन्तर कार्य करती रहती है। पिछले लॉकडाउन में भी लगभग लॉकडाउन के अन्तर्गत निरंतर राशन किट दी गयी थी। और इस वर्ष भी निरंतर बाटी जा रही है। आइएयू के महासचिव अनिल बवेजा ने बताया कि आईएयू निरंतर सेवा के कार्य कर रही है और आगे भी करती रहेगी। इस मौके पर आइएयू ने मंत्री जी को एक ज्ञापन भी सौंपा है। जिसके अंतर्गत इंडस्ट्रियल एरिया की समस्याएं और उद्योग से संबंधित समस्याओ का उल्लेख किया गया हैं।
इस अवसर पर आरएम सिडकुल जी एस रावत भी रहे। मंत्री जी ने सभी को बधाई और शुभकामनाएं दी। और समस्याओं का शीघ्र अति शीघ्र निवारण करने की करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर आईएयू के स्टेट चेयरमैन पंकज गुप्ता, चैपटर नरेश जैनर, महासचिव अनिल बवेजा, पार्षद पुष्पा शर्मा, वैध एमआर शर्मा, पूर्व चेयरमैन गजेंद्र प्रसाद रतूडी, अरुण कुमार दादु, शुभम शर्मा और अंकुश ओहरी आदि उपस्थित रहे।