श्यामपुर में अतिक्रमण हटाते हुए बुलडोजर।श्यामपुर में अतिक्रमण हटाते हुए बुलडोजर।

जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बुलडोजर बाबा बनने के बाद अब उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी अवैध अतिक्रमण से सरकारी भूमि को मुक्त करने के लिए बुलडोजर चलवा दिया। हालांकि अतिक्रमण कारी विशेष वर्ग के होने के चलते हुए कांग्रेस के स्थानीय नेता तो साथ में आए, लेकिन कांग्रेस की विधायक अनुपमा रावत उनके मकान बचाने के लिए नहीं आई, उनमें कांग्रेस को वोट देने का अफसोस साफ तौर पर नजर नहीं आया।


सोमवार को जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी महेश विश्नोई के नेतृत्व में टीम श्यामपुर गांव में अपनी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए पहुंची। अपर मुख्य अधिकारी महेश विश्नोई ने झगड़ा आदि की स्थिति को देखते हुए पुलिस बल के साथ तहसीलदार शालिनी मौर्य को भी साथ में लिया। जैसे ही सरकारी टीम ने बुलडोजर चलवाना शुरू किया तो मकान बनाकर रह रहे कांग्रेसी नेता शानू अंसारी, सरफराज, बदरूद्दीन आदि ने अपने परिवारों के साथ विरोध करना शुरू कर दिया, उनके साथ में कांग्रेस के हरिद्वार ग्रामीण कार्यवाहक अध्यक्ष राजीव चौधरी मौके पर पहुंचे और विरोध करना शुरू कर दिया। विरोध करने के बावजूद जब बुलडोजर नहीं रूका तो उन्होंने कांग्रेस की विधायक अनुपमा रावत को फोन किए, लेकिन कोई असर नहीं हुआ।


मौके पर ज्यादा लोगों के जुटने पर पुलिस और स्थानीय लोगों की धक्का मुक्की भी हुई।
जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी महेश विश्नोई ने बताया कि जिला पंचायत की राजस्व भूमि पर अवैध तरीके से मकान बना लिए थे, उन्हें कई बार नोटिस भी दिए, लेकिन स्वयं भूमि को अतिक्रमण मुक्त नहीं किया तो कार्रवाई करनी पड़ी।