जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। उत्तराखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन की कार्यकारिणी के चुनाव में सभी पदाधिकारी सर्वसम्मति से चुने जाने पर सभी को पूरे प्रदेश में समाज के लोगों को संगठन से जोड़ने पर जोर दिया। संरक्षक रंजीत जालान ने कहा कि यदि पूरा समाज संगठित रहेगा तो सभी को जीवन निर्वाह करने में कोई समस्या नहीं आएगी।
रानीपुर मोड पर एक होटल में उत्तराखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन की नई कार्यकारिणी का चुनाव किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से सभी पदाधिकारी एवं सदस्य चुने गए। साथ ही नए सदस्यों का भी स्वागत किया गया। चुनाव में अध्यक्ष संतोष खेतान, संरक्षक रंजीत जालान, महामंत्री संजय जाजोदिया, कोषाध्यक्ष रामजी केजरीवाल, उपाध्यक्ष विजय सारस्वत एवं आशीष गुप्ता, संयुक्त मंत्री विजय गोयल, अजय शर्मा, मीडिया प्रभारी उमाशंकर मिश्रा, कार्यकारिणी सदस्य विनोद अग्रवाल, अमित अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, संजय भरतिया, मनोज गोयल, महेश बूवना, राहुल शर्मा को बनाया गया। अंतरिम अंकेक्षक रंजीत टेवरीवाल को बनाया गया। संरक्षक रंजीत जालान ने कहा कि कार्यकारिणी का कार्यकाल एक जनवरी—2023 से 31 दिसंबर—2024 तक रहेगा।
सभी पदाधिकारियों ने कहा कि यह सर्वसमाज को एकत्रित कर एक मंच पर लाने का अच्छा प्रयास है और मासिक या पाक्षिक बैठक होनी जरूरी हैं, ताकि एक दूसरे के विचार और दुख सुख बांटे जा सकें। उन्होंने कहा कि इससे आगामी पीढ़ी का एक दूसरे से लगाव रहेगा और समाज के लोगों में अपनापन रहेगा। इससे व्यापार में भी बढ़ोत्तरी होगी।
मीडिया प्रभारी उमाशंकर मिश्रा ने कहा कि उत्तराखंड प्रदेश में निवासरत या व्यापार कर रहे सभी लोगों से संपर्क करते हुए समिति से जोड़ा जाएगा। उन्होंने सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि समाज के लोगों को एक मंच पर लाने के लिए सभी को प्रयास करने होंगे, तभी इस समिति का प्रयास सार्थक होगा।