जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद जिला इकाई हरिद्वार द्वारा भव्य एवं सुंदर होली मिलन समारोह का आयोजन करते हुए एक दूसरे पर फ़ूलों की वर्षा कर बधाई दी, साथ ही बढ़ते कोरोना से बचने को सावधानी एवं सतर्कता बरतने को सलाह दी।
सोमवार को खड़खड़ी भूपतवाला स्थित कुमार धर्मशाला में बहुत ही सुंदर एवं भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें हरिद्वार जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए ब्राह्मण बंधुओं का स्वागत करते हुए प्रेम एवं सदभाव के प्रतीक इस भव्य होली मिलन समारोह के शुभ अवसर पर जिला इकाई हरिद्वार के जिलाध्यक्ष विपिन शर्मा एवं जिला महामंत्री विकास शर्मा द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित जिले के सभी सदस्यों का स्वागत किया गया। इस शुभ अवसर पर अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद महिला मोर्चा के द्वारा भी प्रोग्राम में प्रतिभाग किया गया। प्रदेश अध्यक्ष मनोज गौतम के द्वारा इस भव्य होली मिलन समारोह के सफल प्रोग्राम की हरिद्वार जिला कार्यकारिणी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि होली सद्भाव का त्योहार है, इसे सभी को मिल जुलकर मनाना चाहिए। ज़िलाध्यक्ष विपिन शर्मा ने कहा कि इस समय दोबारा से कोरोना की लहर आ चुकी है एसे में सभी को गाइडलाइन का पालन ज़रूर करना चाहिए।
उन्होंने होली की बधाई देते हुए कहा कि सभी धन संपन्न लोगों को ग़रीबों की मदद अवश्य करनी चाहिए, ताकि वे भी त्योहार मना सके। होली मिलन समारोह के प्रेरणा स्रोत बृजभूषण विद्यार्थी, चंद्रपाल शर्मा, जितेंद्र शर्मा, प्रदीप शर्मा जिले के संयोजक अमित भट्ट ने सभी को बधाई देते हुए सभी का आभार व्यक्त किया। हमारे जिले के संरक्षक बृजभूषण विद्यार्थी उत्तरी क्षेत्र के समस्त पार्षद बंधु, आनंद बड़थ्वाल, उमाकांत ध्यानी, युगल किशोर पाठक, देवकीनंदन शर्मा, चंद्रपाल शर्मा, रविंद्र उनियाल, एवं जिले की पूरी इकाई इस शुभ अवसर पर सम्मिलित रही। साथ ही हमारे जिले के निगम इकाई के सभी ब्राह्मण पार्षद बंधु परिवार सहित उपस्थित रहे।