गौरव रसिक, ब्यूरो
हरिद्वार। नगर में 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई जाएगी। अनुसूचित मोर्चा के जिला अध्यक्ष तेलूराम प्रधान ने कहा कि 13 अप्रैल को पार्टी के अनुसूचित जाति मोर्चा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता अंबेडकर की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित कर ‘दीपोत्सव’
कार्यक्रम का आयोजन भाजपा जिला कार्यालय में करेंगे।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इसमें हुई चर्चाओं के बाद तय किया गया कि 13 अप्रैल सुबह 11 बजे से जगजीतपुर स्थित भाजपा जिला कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। बैठक में चतुरसेन, मोनज प्रालिया, संजय सिंह, सचिन तेश्वर, नितिन कुमार, सासिया, दीपक चावरिया, आशीष कुमार, राजबीर, कुलवंत सिंह, संजय कुमार, गोपाल सिंह, धीर सिंह, ओमपाल सिंह, राजेंद्र, सुरेंद्र कुमार, पंकज कुमार, राजू सहित मोर्चे के कार्यकर्ता उपस्थित थे।