अंबरीष कुमार मंच की बैठक में उपस्थित जन समूह।

जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। अंबरीष कुमार विचार मंच की कमान उनके सहयोगी श्रमिक नेता मुरली मनोहर को सौंपी गई। साथ ही चुनाव मैदान में युवाओं को उतारकर उनका सहयोग करने को आह्वान किया। सभी ने कहा कि स्वर्गीय अंबरीष कुमार के सपनों को साकार करने के लिए मंच के सहयोग से विधायक बनाने की बात उठाई।
बुधवार को एक महत्वपूर्ण जनसभा शुभारंभ बैंकट हॉल में हुई, जिसकी अध्यक्षता पूर्व मंत्री रामसिंह सैनी व संचालन धर्मपाल सिंह ठेकेदार व अंकित चौहान ने किया। इस मौके पर अंबरीष के वरिष्ठ सहयोगी मुरली मनोहर को जनसभा में अंबरीष कुमार विचार मंच का अध्यक्ष घोषित किया। इस मौके पर मुरली मनोहर ने कहा अंबरीष जो विरासत हमें सौंप कर गए हैं, वह आंदोलन की विरासत है। वह गरीब मजदूर की आवाज है। वह सांप्रदायिक ताकतों से लड़ने की आवाज है। वह हर जुल्म ज्यादती से लड़ने की आवाज है और भविष्य में जहां भी अन्याय होगा। वहां न्याय की लड़ाई के लिए अंबरीष कुमार विचार मंच का एक-एक कार्यकर्ता लड़ने का काम करेगा। उन्होंने इस मौके पर कहा कि अंबरीष कुमार को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि उनकी विचारधारा को हम लोग दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़ाएं और गरीब मजदूर की लड़ाई को सत्ता के गलियारों तक पहुंचाने का काम करें।
पूर्व विधायक के सहयोगी रहे युवा नेता वरुण बालियान ने कहा कि भाई जी के सपनों को साकार करने को काम विधायक बनाकर करेंगे। क्योंकि वे चाहते थे कि राजनीति में जन प्रतिनिधि होना जरूरी है, जनप्रतिनिधि ही विधानसभा या सांसद में पहुंचकर जनता का हित कर सकता है।
कार्यक्रम अंबरीष कुमार के बड़े भाई ओम प्रकाश गुप्ता, पत्नी डॉक्टर प्रतिमा, पुत्री प्रियंवदा गोयल भी उपस्थित रहे।

अंबरीष कुमार मंच की बैठक में उपस्थित जन समूह।

इस मौके पर उपस्थित रहे
हाजी इरफान अंसारी, प्रदेश प्रवक्ता यूथ कांग्रेस वरुण बालियान, पूर्व पार्षद अमन गर्ग, पार्षद राजीव भार्गव, सोम त्यागी, कवर आलम, पार्षद अनुज सिंह, पार्षद इसरार सलमानी, पार्षद कैलाश भट्ट, शहाबुद्दीन अंसारी, हाजी यूनुस, नईम कुरैशी, पार्षद सोहेल अख्तर कुरैशी, जसवंत चौहान, अनिल आत्रे, चरण सिंह, तालिब, सगीर, जयपाल सिंह, सरदार नारायण सिंह, रोशन लाल, अमरदीप, मुकुल जोशी, अमन कुमार, सरदार सुखदेव सिंह, तालिब हुसैन, गिरीश सिंघल, रामकिशोर, सचिन गुप्ता, महेश प्रताप राणा, अशोक उपाध्याय, प्रीतम बर्मन, अशोक शर्मा, मनोज गिरी, बलराम कड़क, पवन शर्मा, शिवम गिरी, जसपाल सिंह, अभिषेक, रामकुमार, दिनेश वालिया, सुमित त्यागी, योगिक वर्मा, हाजी अफ्तर सलमानी, इकबाल सलमानी, प्रदीप त्यागी, अशोक गुप्ता, एलएस रावत, देवाशीष भट्टाचार्य राधेश्याम सिंह, छम्मा ठेकेदार, क्षेत्रपाल सिंह चौहान, चरण सिंह चौहान, राजू गिहार, इमरान सलमानी, रमेश उपाध्याय, सीताराम यादव, विजय प्रजापति, राजेंद्र भारद्वाज, नीटू, धर्मेंद्र सिंह, अवधेश यादव, राकेश यादव, गुलफाम, अमित पवार, सोनू कश्यप, अमित कुमार, सोमबीर चौहान, दीपक कश्यप, नारायण कुमार, सुनील कुमार, श्याम प्यारी, ओमवती, प्रधान अकरम, प्रधान इरफान, मुन्नी देवी, शीतल, सरोज, नेहा, डोली, पुष्पा, प्रेमवती, सुनीता कोरी, रामकली, मुन्नी कोरी, प्रेमवती कोरी, माया कोरी, मीणा, दीपक कोरी, सुदेश, मंजू, रेखा, मंजू, पुष्पा कोरी, रामदेवी, गायत्री, किरण, आशा, यूनुस, नरेश कुमार मेहता, मनीष गुप्ता, अरविंद कुमार, प्रेम प्रकाश, बृजेश, लव कुश अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, दीपक सैनी, पूजा, दिव्यांशी, मंजू, सोनू, बबली, उज्जवल वालिया, पूनम, भूपेंद्र, पंकज, काजल, सरिता, सुनीता, संतोष, संगीता, विनोद, विजय, रमेश, नूर आलम, रवि लड्डू, नीरज मंगल, राजन मेहता, रईस, इम्मी, अजीत चौहान, सुनील निरंजनपुर, राजेश गिरी, जगदीश प्रसाद, मुंतजीम आदि शामिल हुए।