ब्यूरो

कोरोना का कहर जनपद में नहीं थम रहा है। प्रतिदिन मरीजों के मामले आने से लोगों की चिंता बनी हुई है। जिलाधिकारी सी रविशंकर कई बार गुहार लगा चुके हैं कि लोगों को सावधानी बरतनी होगी। वे आशंका जता चुके हैं कि सर्दियों के सीजन में कोरोना ज्यादा फैलेगा।
शुक्रवार को कोरोना के 53 मरीजों के मामले आने पर प्रशासन के साथ आमजन की चिंता बढ़ गई। हालांकि फिलहाल अस्पतालों और कोविड केयर सेंटरों में कम मरीज भर्ती रह गए है। शुक्रवार को ठीक होने पर 13 लोगों की छुट्टी कर देने के बाद कुल 72 मरीज भर्ती शेष रह गए हैं। सीएमओ डॉ. शंभू कुमार झा ने बताया कि मरीजों के मामले आने पर 2352 लोगों के सैंपल भरकर संबंधित पैथोलॉजी को भेजे गए। जिले में सैंपलों की संख्या अब 1,80,077 हो गई है। इनमें से 1,77,673 सैंपलों की रिपोर्ट जारी हो चुकी हैं, लेकिन अभी भी 2305 सैंपलों रिपोर्ट का इंतजार है।