जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार, धनौरी। उत्तराखंड बोर्ड के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम में छात्र—छात्राओं को परीक्षा परिणाम बेहतर रहा। ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। मेधावी छात्र—छात्राओं ने प्रशासनिक सेवाओं के साथ इंजीनियर, डॉक्टर्स बनने की बात कही।
शनिवार को उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परीक्षाफल घोषित की किया। जिसमे धनौरी क्षेत्र के इंटर एव हाईस्कूल विधालयो का परीक्षा परिणाम शानदार रहा। इस बार हरिओम सरस्वती इंटर कॉलेज धनौरी का परीक्षा परिणाम इंटर व हाईस्कूल का सौ प्रतिशत परिणाम रहा, विद्यालय की हाईस्कूल छात्रा लक्ष्मी ने 95 प्रतिशत अंको के साथ विद्यालय टॉप किया। वही इंटर वर्ग मे अंशिका चौहान 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉप किया। वही नेशनल इण्टर कॉलेज की हाईस्कूल की छात्रा इकरा 84 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। दूसरे अन्य विद्यालय राजा बाबू पब्लिक इंटर कॉलेज आसफ़नगर ग्रन्ट में इण्टरमीडिऐट की छात्रा बुशरा जहां ने अच्छे प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
हरिओम सरस्वती इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राकेश चौधरी ने कालेज टाॅपर्स को मिठाई खिलाकर
विधालय में सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि किसान व मजदूर वर्ग के परिवारों के बच्चों ने अपने परिश्रम के बल पर अच्छा परिणाम दिया हैं। उन्होंने सभी उत्तीर्ण छात्रों को बधाई दी हैं।