ब्यूरो, रिपोर्ट
श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय टिहरी गढ़वाल में संचालित सभी पाठ्यक्रमों के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। हालांकि कुछ कॉलेजों की ओर से आंतरिक मूल्यांकन एवं प्रयोगात्मक परीक्षाओं के अंक विश्वविद्यालय को उपलब्ध नहीं कराएं है, जिसके चलते हुए उनके परिणाम जारी नहीं हो सके हैं। कुलपति डा पीपी ध्यानी ने सभी को कड़े निर्देश ​जारी किए है कि जल्द अंक उपलब्ध कराएं, ताकि समय से छात्र—छात्राओं के परिणाम घोषित किए जा सके।
श्री देव विश्वविद्यालय के विषम सैमेस्टर की समस्त परीक्षाओं यथा-बीए, बीएससी, बीकाम, एमए, एमएससी, एमकाॅम के परीणाम घोषित कर दिए गए हैं। वर्तमान में 26 अक्तूबर 2020 को सम्पन्न हुई विश्वविद्यालय की वार्षिक पद्वति की परीक्षाओं में बीए तृतीय वर्ष, बीकाॅम तृतीय वर्ष, बीएससी तृतीय वर्ष, एमए द्वितीय वर्ष, एमकाॅम द्वितीय वर्ष तथा बीएड द्वितीय वर्ष की परीक्षाओं के परीक्षा परीणाम घोषित कर दिए गए हैं। कुलपति ने बताया कि केवल उन्ही संस्थानों के परीक्षा परीणाम घोषित नहीं किए गए हैं जिनके द्वारा अपने संस्थानों के आंतरिक मूल्याॅकन एवं प्रयोगात्मक परीक्षाओं के अंक विश्वविद्यालय को उपलब्ध नहीं करवाए हैं। विश्वविद्यालय के शेष परीक्षा परीणाम भी एक सप्ताह के भीतर घोषित कर दिए जाएंगे। कुलपति ने छात्र हित में उन संस्थानों को कठोर निर्देश दिए है कि जिन्होंने अभी तक आंतरिक मूल्याकंन एवं प्रयोगात्मक परीक्षाओं के अंक विश्वविद्यालय को नहीं भेजे हैं वे तत्काल भेजे ताकि परीक्षा परिणाम अविलम्ब घोषित हो सके और छात्रों को कोई नुकसान न हो।