जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। थाना पथरी पुलिस द्वारा आगामी होली पर्व व लोकसभा सामान्य निर्वाचन चुनाव 2024 के दृष्टिगत थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने फ्लैग मार्च निकाला।
हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के अनुपालन में क्षेत्राधिकारी लक्सर व थानाध्यक्ष पथरी रविंद्र कुमार, चौकी प्रभारी फेरुपुर नवीन चौहान के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में अर्धसैनिक बल SSB,(CPMF) थाना पुलिस, चेतक पुलिस कर्मचारीगणो ने आगामी होली पर्व व लोकसभा सामान्य निर्वाचन वर्ष 2024 के दृष्टिगत थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च ग्राम ऐथल से प्रारंभ होकर ग्राम इब्राहिमपुर, बहादरपुर जट, फेरुपुर, धनपुरा, पदार्थो, नसीरपुर कला, कटारपुर तक निकल गया। सीओ और थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने समस्त ग्राम वासियों को द्वारा अलाउंसमेंट औपचारिक रूप से भी जानकारी दी कि आगामी होली पर्व व सामान्य लोकसभा निर्वाचन 2024 में किसी के द्वारा कोई भी अफवाह या शांति व्यवस्था प्रभावित की जाती है तो उसके खिलाफ कठोर से कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।