विधायक स्वामी यतीश्वरानंद ग्राम डालूपूरी में किसानों को स्प्रे मशीन, दवाईयां वितरित करते हुए

संजय चौधरी, ब्यूरो
हरिद्वार। भाजपा के विधायक स्वामी यतीश्वरानंद ने किसानों को उन्नत फसलों की उपज के लिए दवा और स्प्रे मशीनें वितरित कराते हुए किसानों को मिल रही सब्सिडी के बारे में विस्तार से बताया। इसी दौरान विधायक ने ताबड़तोड़ शक्ति केंद्रों पर कार्यशाला करते हुए केंद्र और राज्य सरकार की योजना बताते हुए भाजपा को मजबूत करने को युवाओं को जोड़ने को आह्वान किया। उन्होंने कहा कि युवाओं का भाजपा में भविष्य सुरक्षित है।
बुधवार को हरिद्वार ग्रामीण विधायक स्वामी यतीश्वरानंद मैदान में उतरें हुए हैं। बारिश और कड़कड़ाती ठंड को मात देते हुए विधायक ने कई स्थानों पर कार्यक्रम किए। सबसे पहले उन्होंने ग्राम डालूपूरी में नमामि गंगे योजना के अंतर्गत चयनित कलस्टरों में जैविक कृषि निवेश वितरण के तहत किसानों को स्प्रे मशीन, दवाईयां वितरित की। विधायक ने कहा कि उन्नत फसलें उत्पादन के लिए कृषि विभाग के विशेषज्ञ मिट्टी की जांच कर उर्वरक डालने आदि की सलाह निशुल्क देते हैं। उन्होंने बड़े किसानों के लिए फसल उत्पादन के लिए दी जा रही बीज, उर्वरक और दवाओं की सब्सिडी के बारे में बताया। उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पंजीकरण कराकर योजना का लाभ उठाने को सलाह दी। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष आलोक द्विवेदी, महामंत्री सुरेन्द्र रावत, बृजमोहन पोखरियाल, तारा सिंह, प्रकाश डोबरियाल, सहायक कृषि अधिकारी रमोला आदि किसान लोग उपस्थित रहे।

विधायक स्वामी यतीश्वरानंद शक्ति केंद्रों पर सम्मेलन करते हुए

शक्ति केंद्रों पर सम्मेलन करते हुए बताई योजना
मंडल हरिद्वार ग्रामीण उत्तर के बहादरपुर जट्ट शक्ति केंद्र और जमालपुर कलां शक्ति केंद्रों के साथ गाड़ोवाली शक्ति केंद्र पर कार्यशाला आयोजित की। विधायक स्वामी यतीश्वरानंद ने पदाधिकारियों को पार्टी से युवाओं को जोड़ने को आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी महामारी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रोजगार के अवसर प्रदान किए। स्वरोजगार की योजना बनाकर धरातल पर उतारीं। इस दौरान सभी शक्ति केंद्र के बूथ अध्यक्ष, बूथ के सयोजक और बूथ के बीएलए उपस्थित हुए। साथ में केंद्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में बताया।
यह पदाधिकारी हुए शामिल
हरिद्वार ग्रामीण उत्तर मंडल के मंडल अध्यक्ष विकास कुमार, महामंत्री सोहनवीर पाल, जिला मंत्री आशु चौधरी, महिला मोर्चा जिला महामंत्री रीमा गुप्ता, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष शर्मिला बगवाड़ी, ग्राम प्रधान सुशील राजराणा, चौधरी नाथीराम, चौधरी सत्य कुमार, डॉ मनमोहन, प्रमोद कुमार, चन्दकिरण, प्रवेश गुप्ता, चीनू, वरिष्ठ कार्यकर्ता शामिल हुए।