विधायक स्वामी यतीश्वरानंद ने ताबड़तोड़ 5 सड़कों के कार्य कराएं आरंभ, बताई योजनाएं
हरिद्वार। विधायक स्वामी यतीश्वरानंद ने क्षेत्र में सड़कों के ताबड़तोड़ उद्घाटन किए। विधायक के एक साथ 5 सड़कों के निर्माण कार्य शुभारंभ करने से क्षेत्र की जनता ने उनका आभार जताया। विधायक ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार का प्रयास है कि जनता को आवागमन के साथ मूलभूत सुविधाओं के लिए परेशान न होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जल जीवन मिशन के तहत प्रत्येक घर को स्वच्छ जल देने का बड़ा काम किया है। उनके प्रयास से प्रत्येक गांव में टंकी का निर्माण होगा और घर—घर तक पाइप लाइन से पानी पहुंचेगा। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्या सुनी और प्रत्येक ग्रामीण किसान को प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत मिल रहे 6 हजार रुपये के कार्य की समीक्षा की। इस दौरान किसानों ने उनके कार्यों की सराहना की। निर्मल अखाड़ा के संत महंत अमनजीत ने विधायक के साथ सड़क निर्माण का फीता काटकर शुभारंभ किया।
इस मौके पर भाजपा के मंडल अध्यक्ष विकास कुमार, जिला मंत्री आशु चौधरी, सांसद प्रतिनिधि धर्मेंद्र चौहान, चौधरी सत्यकुमार, चन्दकिरण, सोहनवीर पाल, नवीन सैनी, रीमा गुप्ता, प्रणव यादव, रेणु चौधरी, नकलीराम सैनी, श्रवण चौहान, राजेश कश्यप, धूमसिंह, विवेक चौहान, सोम सिंह चौहान, संजय यादव, अरविंद कुमार, श्यामलाल, अंकित चौहान आदि शामिल हुए।
क्षेत्र में इन सड़कों का किया शुभारंभ
1- लक्सर रोड कटारपुर चौराहा से बहादरपुर जट सड़क निर्माण।
2-फेरूपुर से बहादरपुर जट सड़क निर्माण।
3-बहादुरपुर जट से एकड़ सड़क निर्माण।
4-मेन रोड से हनुमान कुटिया सड़क निर्माण।
5-मेन रोड से संदीप फौजी के खेत खड़ंज्जा निर्माण।