संजय चौधरी, ब्यूरो
हरिद्वार। विधायक स्वामी यतीश्वरानंद ने शहीद मनोज चौहान को समर्पित द्वार के उद्घाटन के साथ कई सड़कों के कार्यों का शिलान्यास किया। इस दौरान विधायक का ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया। इससे पूर्व विधायक ने ग्राम शाहपुर शाहपुर शीतला खेड़ा में ऑल इंडिया वॉलीबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ किया।
रविवार को विधायक स्वामी यतीश्वरानंद ने ग्राम पंचायत गैंडीखाता में विधायक स्वामी यतीश्वरानंद ने सड़कों के कार्यों का शिलान्यास किया।विधायक स्वामी यतीश्वरानंद ने शहीद मनोज चौहान को समर्पित द्वार का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा में जवानों का योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि शहीदों को आने वाली पीढ़ी याद रखे इसके लिए उनकी स्मृति में द्वार के साथ स्कूल, कॉलेज, अस्पतालों एवं सड़कों के नाम रखने जाएं। इस दौरान उन्होंने गांव में कई सड़कों के कार्यों का शिलान्यास किया। ग्रामीणों ने विधायक का भव्य स्वागत किया।
ग्राम पंचायत गैंडीखाता में विधायक स्वामी यतीश्वरानंद ने इन सड़कों के कार्यों का शिलान्यास किया ———
— जिसमें शहीद मनोज चौहान स्मृति द्वार से मदन चौहान के घर तक नवीनीकरण।
— पूरन सिंह रावत के घर से यामीन पौसवाल के घर तक डामरीकरण।
— जोगिंद्र के घर से शीशपाल के घर होते हुए ट्रांसफार्म तक नवीनीकरण।
— शहीद मनोज चौहान स्मृति द्वार का उद्घाटन किया।