पुतला बहादराबाद में प्रधानमंत्री का पुतला फूंककर विरोध जताते हुए

ब्यूरो, रिपोर्ट
हरिद्वार में भारत बंद में किसानों के साथ कांग्रेस के नेताओं ने सहयोग किया। बहादराबाद में भीम आर्मी के साथ काली मंदिर तिराहे पर भारत बंद में सहयोग करते हुए, किसान विरोधी तीनों अध्यादेश के विरोध में उत्तराखंड किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुशील राठी के आह्वान पर प्रदर्शन किया। वरिष्ठ कांग्रेस नेता इंटक उत्तराखंड के प्रदेश उपाध्यक्ष राजबीर चौहान के मार्गदर्शन में किसान कांग्रेस एवं इंटक के बैनर पर प्रदेश महामंत्री अमन कुमार व प्रदेश उपाध्यक्ष उधमसिंह चौहान के नेतृत्व में केंद्र सरकार का पुतला दहन प्रदर्शन किया गया। जिसमें वरिष्ठ कांग्रेस नेता व इंटक उत्तराखंड के उपाध्यक्ष राजबीर चौहान ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार किसान और मजदूरों के विरोध में नीतियां बनाकर किसानों मजदूरों का उत्पीड़न कर रही है। 3 काले कृषि कानून किसानों के विरुद्ध है। कांग्रेस देश भर में इन काले कानूनों का विरोध कर रही है। कांग्रेस एवं देश के मजदूर संगठन हर स्तर पर किसान के साथ खड़े हैं। किसान कांग्रेस उत्तराखंड के महामंत्री अमन कुमार ने कहा कि मोदी सरकार उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए किसानों के विरोध में तीन अध्यादेश लेकर आई है, जिसका पूरे देश के किसान विरोध कर रहा है। चेतावनी दी कि यदि किसान विरोधी अध्यादेश वापस नहीं लिए गए तो किसान कांग्रेस पूरे प्रदेशभर में किसानों के समर्थन में बड़ा आंदोलन करेगी। प्रदर्शन में भीम आर्मी का भी समर्थन रहा। भीम आर्मी के विधानसभा अध्यक्ष शिवकुमार डिकिन भीम आर्मी कार्यकर्ताओं सहित मौजूद रहे।
प्रदर्शन में ये हुए शामिल
किसान कांग्रेस उत्तराखंड के प्रदेश उपाध्यक्ष नत्थू सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष उधम सिंह चौहान, जिला महासचिव मुकुल चौहान, जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस हरिद्वार अनिल कथूरिया, जिला उपाध्यक्ष इरशाद अली, ब्लॉक अध्यक्ष तनुज चौहान, अनुज चौहान, निशू चौहान, एडवोकेट राव फरमान, वीरेंद्र तेश्वर, प्रताप सिंह, दिनेश कुमार, प्रदेश संयुक्त सचिव रिजवान खान साबरी, प्रदेश सचिव निजाम पठान, गढ़वाल मंडल महामंत्री राजू सिंह, सतवीर चौधरी, जसवीर सागर, बहादराबाद ब्लॉक अध्यक्ष तनुज चौहान, जिला महासचिव मुकुल चौहान, अमित कुमार, राव हामिद अली, राव आबाद अली शाह, रामकिशन प्रधान, विधानसभा महासचिव विवेक यादव, अमित कश्यप महावीर सिंह, मोहसीन अल्वी, शहजाद खान अजय कुमार, गुरमीत सिंह, आदेश कुमार, रवि कुमार, दीपक कुमार, रूपेश कुमार, कृष्णपाल, अरशद खान, वीर प्रताप, जितेंद्र कुमार, मांगा हसन, डॉक्टर नेपाल सिंह, शाहनवाज, सुनील पाल, दिलशाद, सुभाष पाल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।