जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। मेयर अनीता शर्मा ने ज्वालापुर में सड़क का उद्घाटन करते हुए क्षेत्र के लोगों को माला पहनाकर सम्मानित किया। उन्होंने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि पांच साल में सभी का सहयोग मिला और सेवा का अवसर करने का जो मौका दिया, उसकी वह आभारी हैं।
बुधवार को मेयर अनीता शर्मा ने वार्ड नं 37 में इंडियन पब्लिक स्कूल से लेकर मंडी कुआं ज्वालापुर में सड़क का उद्धघाटन किया गया।
इस मौके पर मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा, पार्षद मेहरबान खान, इसरार अहमद, शहाबुद्दीन अंसारी, जफर अब्बाशी, तहसीन अंसारी, रियाज अंसारी, हाजी इरफान अंसारी, हाजी रफी खान, देवेश गौतम, पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील कुमार, नोमान अंसारी, उस्मान ठेकेदार, कालू खान, वसीम खान, महबूब खान, चंगेज खान, सलीम खान, हाजी सराफत अंसारी, शाहनवाज खान, मेहराज खान, अय्यूब खान, इस्तखर अंसारी, पाटूखान, डॉ अतहर खान, काकू खान, मोहमद रफी खान, अय्यूब अंसारी आदि शामिल हुए।
