जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। सील तोड़कर अवैध तरीके से निर्माण करने वालों पर एचआरडीए का चाबुक चल गया। जगजीतपुर में राजा गार्डन की मुख्य एंट्री पर पांच दुकानों को सील कर दिया। एचआरडीए के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने चेतावनी दी है कि बिना नक्शे के व्यवसायिक निर्माण बर्दास्त नहीं किया जाएगा।
राजा गार्डन कॉलोनी के मुख्य एंट्री गेट पर पांच दुकानों का निर्माण किया गया है। एचआरडीए की ओर से इसे अवैध निर्माण मानते हुए कुछ महीने पहले सील किया गया था। लेकिन निर्माण करने वालों ने सील तोड़कर दोबारा से निर्माण कर लिया। लेकिन अब एचआरडीए के सहायक अभियन्ता उमापति भट्ट की उपस्थिति में 05 दुकानों को प्राधिकरण के कर्मिको द्वारा सील किया गया।
