जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। हरिद्वार जनपद की लक्सर न्यायालय के अपर जिला जज अरविंद नाथ त्रिपाठी का हार्टफेल होने से निधन हो गया। अपर जिला जज के आकस्मिक निधन होने से न्यायिक प्रणाली से जुड़े अधिकारियों, अधिवक्ताओं में शोक छा गया। जिला जज सिकंदर कुमार त्यागी, जिलाधिकारी धीराज सिंह, एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विश्व बंधु बाली, लक्सर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विकास पंवार के साथ अधिवक्ताओं ने शोक जताया है।
लक्सर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विकास पंवार ने बताया कि शुक्रवार को लक्सर कचहरी में शोक में कार्य बंद रहेगा। उन्होंने कचहरी से जुड़े, बैनामा लेखक, वैंडरों के साथ सभी कर्मचारियों से अपील की है कि शोक सभा में शामिल होकर मृतक जिला अपर जज के लिए श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
